Advertisement

Paris Hilton का डायमंड बेबी डॉग हुआ गायब, तलाश में लगे डिटेक्टिव, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

कुछ दिन पहले पेरिस हिल्टन ने डॉग डायमंड बेबी के खोने के बारे में पोस्ट शेयर किया था. पेरिस ने बताया है कि डॉग को ढूंढने के लिए उन्होंने डॉग डिटेक्टिव और व्हिस्परर को बुला लिया है. साथ ही वह ड्रोन्स की मदद लेने वाली हैं. पेरिस ने अपने डॉग को ढूंढने वाले को बड़ा इनाम देने का वादा भी किया है.

पेरिस हिल्टन और उनका पेट डॉग डायमंड बेबी पेरिस हिल्टन और उनका पेट डॉग डायमंड बेबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) ने अपनी डॉग डायमंड बेबी को खो दिया है. पेरिस इन दिनों बेहद परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी प्यारी डायमंड बेबी पिछले हफ्ते गायब हो गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस 'अपनी बेटी जैसी डॉग' को ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

पेरिस ने खोई अपनी डॉग

Advertisement

कुछ दिन पहले पेरिस हिल्टन ने डॉग के खोने के बारे में पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'इस बारे में मेरे लिए बात करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि मेरे शब्द खो चुके हैं.' आगे उन्होंने बताया कि उनकी डॉग कैसे खोई है. पेरिस ने लिखा, 'मैं फोटोशूट कर रही थी और हम घर शिफ्ट कर रहे हैं. मुझे लगता है किसी मूवर ने शायद कोई दरवाजा खुला छोड़ दिया था.'

ढूढ़ने के लिए रखे डिटेक्टिव 

उन्होंने डायमंड बेबी की तलाश के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे परिवार और दोस्तों ने ऊपर से लेकर नीचे तक उसे ढूंढने के लिए सबकुछ छान डाला है. वह पड़ोसियों के घर-घर जाकर पूछ आए हैं. लेकिन हमें अभी तक हवा नहीं मिली है. हमने पेट डिटेक्टिव, डॉग व्हिस्परर और पेट साइकिक को काम पर रखा है. और हम जल्द ही डॉग्स को खोजने वाले ड्रोन्स की भी मदद लेने वाले हैं. मैं उसे ढूंढने के लिए जो भी कर सकती हूं, कर रही हूं.'

Advertisement

डॉग को ढूंढने वाले को देंगी बड़ा इनाम

अपनी हालत के बारे में भी पेरिस हिल्टन ने बताया है. उन्होंने लिखा, 'जिसने भी अपने पेट से प्यार किया है और उसे खोया है वो मेरा दर्द जरूर समझेगा. मेरा दिल टूट गया है. मेरे आंसू नहीं रुक रहे. मैं बेहद दुखी और डिप्रेस्ड हूं. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरा एक हिस्सा कहीं खो गया है. उसके बिना यहां कुछ भी पहले जैसा नहीं है. डायमंड बेबी मेरी सबकुछ है. वो सही में मेरी बेटी समान है. हमें अलग करना नामुमकिन था. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है और हमेशा मेरे साथ रही है.'

अपने पोस्ट में पेरिस ने अपना ईमेल एड्रेस भी दिया है. साथ ही उन्होंने वादा किया है कि अगर कोई उन्हें उनकी डॉग वापस लौटा देगा तो इसके बदले वह बड़ा इनाम देंगी और कोई सवाल भी नहीं करेंगी. पेरिस हिल्टन के पास डायमंड बेबी के अलावा तीन और डॉग्स हैं, जिनका नाम स्लिविंग्टन, डॉलर और मर्लिन मुनरो है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement