Advertisement

भविष्य में नहीं बनेंगी 'पाइरेट्स' सीरीज की फिल्में, ये हो सकती है वजह!

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज की फिल्में शायद भविष्य ने बने. 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन टेल नो टेल्स' के खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता जैरी ब्रुकेमर ने संकेत दिए कि शायद वह भविष्य में इस सीरीज की अगली फिल्म न बनाएं.

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन का पोस्टर पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन का पोस्टर
स्वाति पांडे/IANS
  • लॉस एंजेलिस,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज की फिल्में शायद भविष्य ने बने. 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन टेल नो टेल्स' के खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता जैरी ब्रुकेमर ने संकेत दिए कि शायद वह भविष्य में इस सीरीज की अगली फिल्म न बनाएं.

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : डेड मैन टेल नो टेल्स' में अभिनेता जॉनी डेप ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बाकी सभी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज की फिल्मों से कम कमाई की थी. विदेशों में फिल्म द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन को भी डॉलर के कमजोर होने की वजह से झटका लगा.

Advertisement

याहू को दिए इंटरव्यू में ब्रुकेमर ने कहा कि समय ही इस फ्रेंचाइजी की किस्मत तय करेगा. उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि हम आगे भी इस सीरीज की फिल्में बनाते रहेंगे, लेकिन आप जानते हैं, हमें अभी इसी फिल्म का प्रचार करने में आनंद आ रहा है, इसलिए हमे अभी इंतजार करना होगा.' हमें उम्मीद है कि इस फिल्म की डीवीडी भी बाकी फिल्मों की तरह हिट होगी.

किम कर्दाशियन ने शेयर की NUDE PHOTO, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

ब्रुकेमर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह फिल्म शानदार रही. मेरे कहने का मतलब है आप इस सीरीज की पांचवीं फिल्म के बारे में बात कर रहे और अमेरिकी डॉलर बहुत है जिसकी वजह से हमें विदेशों से कम पैसा प्राप्त हो रहा है. हमने कन्वर्शन रेट के कारण 27 प्रतिशत का नुकसान हुआ.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement