Advertisement

पॉप सिंगर Maeta को म्यूजिक वीडियो शूट करते हुए सांप ने काटा, वीडियो हो रहा वायरल

21 साल की Maeta को वीडियो में एक कारपेट पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उनके आसपास कुछ सांप हैं. एक सांप उनके चेहरे के पास भी है, जो अचानक से उन्हें डस लेता है. Maeta सांप को खुद से अलग करती हैं और दर्द में दूसरी तरफ रोल हो जाती हैं. ऑफ कैमरा एक व्यक्ति कहता है- 'ओह सांप ने उसे ऐसे काटा.'

सिंगर Maeta सिंगर Maeta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • पॉप सिंगर को सांप ने काटा
  • वीडियो की कर रही थीं शूटिंग
  • कभी दोबारा ऐसा नहीं करेंगी Maeta

लगता है इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सांपों का साया चल रहा है. सुपरस्टार सलमान खान को रविवार को एक सांप ने काट लिया था. अब एक पॉप सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है. पॉप सिंगर का नाम Maeta है, जो हॉलीवुड में काम कर ती है. Maeta को म्यूजिक वीडियो शूट करते समय एक सांप ने काटा था, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

Advertisement

पॉप सिंगर को सांप ने काटा

21 साल की Maeta को वीडियो में एक कारपेट पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उनके आसपास कुछ सांप हैं. एक सांप उनके चेहरे के पास भी है, जो अचानक से उन्हें डस लेता है. Maeta सांप को खुद से अलग करती हैं और दर्द में दूसरी तरफ रोल हो जाती हैं. ऑफ कैमरा एक व्यक्ति कहता है- 'ओह सांप ने उसे ऐसे काटा.'

'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी

कभी दोबारा ऐसा नहीं करेंगी Maeta

Maeta ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी के लिए वीडियो बनाने के लिए मुझे इन चीजों से गुजरना पड़ता है.' ट्विटर पर भी इस वीडियो को Maeta ने शेयर किया और लिखा, 'दोबारा कभी नहीं.' Maeta ने पिछले हफ्ते अपने इस वीडियो को शेयर किया था. शेयर होने के बाद से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पीपल मैगजीन के मुताबिक, Maeta के म्यूजिक वीडियो में इस्तेमाल हो रहा कोई भी सांप जहरीला नहीं था. अपनी ठोढ़ी पर काटने के निशान के अलावा Maeta को कोई दूसरी चोट नहीं आई है. 

Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान

Maeta के करियर की बात करें तो वह एक R&B सिंगर हैं. 21 साल की Maeta ने बतौर टीनएजर SoundCloud पर अपने गानों को पोस्ट करना शुरू किया था. इस साल फेमस म्यूजिशियन Jay Z ने उन्हें अपने मैनेजमेंट लेबल Roc Nation में साइन किया. इस लेबल तले Maeta की डेब्यू एल्बम Habits रिलीज हुई, जिसके बाद उन्हें फेम मिला.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement