Advertisement

Britney Spears ने की 15 मिलियन डॉलर की ऐतिहासिक डील, दुनिया के सामने खोलेंगी जिंदगी के गहरे राज

ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर आधारित ये किताब अभी तक की सबसे बड़ी बुक होगी. ब्रिटनी भी अपनी कहानी को दुनिया के सामने रखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. इसके लिए उन्होंने एक ऐतिहासिक डील फाइनल की है.

 ब्रिटनी स्पीयर्स ब्रिटनी स्पीयर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • ब्रिटनी स्पीयर्स ने साइन की ऐतिहासिक डील
  • बुक में खोलेंगी जिंदगी के राज

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में हैं. हॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक लेखक बनने जा रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster के साथ एक किताब के लिए ऐतिहासिक डील साइन की है, जिसमें वो अपनी जिंदगी को दुनिया के सामने रखेंगी. 

ब्रिटनी स्पीयर्स ने साइन की बड़ी डील

Advertisement

पीपल मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी ने बुक के लिए $15 मिलियन में डील फाइनल की है. Simon & Schuster ने ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर लिखी जाने वाली किताब पर अपना राइट ले लिया है. इसमें ब्रिटनी स्पीयर्स के करियर, रिलेशनशिप और कंजरवेटरश‍िप के दौरान सिंगर की लाइफ में आए उतार-चढ़ाव का जिक्र किया जाएगा. 

पेज सिक्स ने सबसे पहले इस ऐतिहासिक डील के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें बताया गया था कि इसमें ब्रिटनी के करियर, जीवन और उनके परिवार के साथ संबंधों जैसी कई चीजों का खुलासा किया जाएगा. 

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर 

शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां 

Advertisement

पेज सिक्स के एक सूत्र ने बताया है- ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर आधारित ये किताब अभी तक की सबसे बड़ी बुक होगी. ब्रिटनी भी अपनी कहानी को दुनिया के सामने रखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. 

कंजरवेटरश‍िप से आजाद हो चुकी हैं ब्रिटनी स्पीयर्स
साल 2021 में ब्रिटनी स्पीयर्स को अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के अधीन कंजरवेटरश‍िप से आजादी मिल गई थी. लॉस एंजेल‍िस काउंटी सुप‍ीर‍ियर कोर्ट के जज ब्रैंडा पेनी ने पॉप स्टार ब्रिटनी के कंजरवेटरश‍िप को खत्म करने का फैसला सुनाया था. कंजरवेटरश‍िप के खत्म होने से पहले सिंगर के पिता उनके प्रोफेशनल, सोशल और फाइनेंशियल फैसले लेते थे. लेकिन अब ब्रिटनी पूरी तरह से अपनी मर्जी की मालिक हैं. 

ब्रिटनी के मेंटल ब्रेकडाउन के बाद साल 2008 से इस कंजरवेटरशिप की शुरुआत हुई थी. ब्रिटनी ने पिता पर मानसिक शोषण, घर में बंद रखने, पैसों को अपने पास रखने और ब्रिटनी को शादी और बच्चे पैदा ना करने देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अब अपनी नई बुक में ब्रिटनी अपनी जिंदगी के गहरे राज दुनिया के सामने रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement