
हॉलीवुड की फेमस सिंगर रिहाना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिहाना ने कुछ दिनों पहले ही बेहद बोल्ड और सेक्सी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. लेकिन अब जो खबर रिहाना को लेकर समाने आई है उसने फैंस को परेशान कर दिया था.
रिहाना का हो गया है ब्रेकअप?
अफवाहें उड़ रही हैं कि रिहाना और बॉयफ्रेंड ASAP Rocky का ब्रेकअप हो गया है. ट्विटर पर एक यूजर ने इस बात का दावा दिया है कि यह स्टार कपल अलग हो गया है और इनके अलग होने का कारण रॉकी का रिहाना पर चीटिंग करना है. यूजर का कहना है कि Amina Muaddi नाम की एक फुटवियर डिजाइनर के साथ रॉकी का अफेयर चल रहा है. अमीना फेंटी फुटवियर की डिजाइनर हैं. फेंटी, रिहाना का ही अपना ब्रांड है. इस बारे में जब रिहाना को पता चला तो उन्होंने रॉकी से अपने रिश्ते को खत्म कर दिया.
रेस्टोरेंट में रोती दिखीं रिहाना
यूजर ने बताया कि लॉस एंजलिस के क्रेग्स नाम के रेस्टोरेंट में रिहाना और रॉकी को लड़ते हुए देखा गया था. रिहाना को रॉकी और अमीना के रिश्ते के बारे में पता चला, जिसकी वजह से वह बेहद दुखी हैं. रेस्टोरेंट में रिहाना, अमीना और रॉकी के बारे में बात करते हुए रो रही थीं. उन्होंने रॉकी से अपना रिश्ता खत्म किया और फिर रेस्टोरेंट के पीछे के दरवाजें से चली गईं. जरूरी बात यह है कि रॉकी, रिहाना के होने वाले बच्चे के पिता हैं.
रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली हैं सिंगर
रिहाना पहली बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने और रॉकी ने अपने पहले बच्चे के आने की खबर जनवरी में दी थी. रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान एक फोटोशूट से किया था. लेकिन अब रिहाना और रॉकी के ब्रेकअप की अफवाह ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स रॉकी को कोस रहे हैं. कुछ का कहना है कि रॉकी बेवकूफ हैं. तो कुछ ने कहा है कि अपने बच्चे की होने वाली मां को यूं चीट करना बेहद बुरी बात है.
वहीं कुछ इस सिचुएशन पर मजे भी ले रहे हैं. यूजर्स ने रिहाना के एक्स बॉयफ्रेंड और रैपर ड्रेक के मीम्स शेयर किया है और कहा है कि ब्रेकअप की खबर सुनकर ड्रेक को जरूरी खुशी हो रही होगी. लेकिन साथ ही फैंस ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि रिहाना और रॉकी के ब्रेकअप की खबर सच्ची है. देखें ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन-
वैसे इस बात का ध्यान रखें कि रिहाना ने अभी तक इस अफवाहों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है. रिहाना और रॉकी का रिश्ता साल 2020 में शुरू हुआ था. साल 2021 में जीक्यू मैगजीन से बातचीत के दौरान रॉकी ने रिहाना को अपनी जिंदगी का प्यार बताया था. रॉकी संग रिहाना का नाम वैसे साल 2013 में भी जुड़ा था. लेकिन तब दोनों ने एक दूसरे को अपना दोस्त बताया था.