Advertisement

म्यूजिक वीडियो में नजर आई प्रियंका, 'क्वांटिको' के लिए भी हुईं नॉमिनेट

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में झंडे गांड चुकी हैं. एक तरफ किसी एल्बम में गाते नजर आ रही हैं तो दूसरी तरह उनकी अमेरिकन सीरिज के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

अदाकारा प्रियंका चोपड़ा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं जिसमें जेनिफर लोपेज, एकॉन, रयान सीक्रेस्ट और फ्रेंच मोंटाना भी हैं. प्रियंका 'डोंट यू नीड समबडी' गाते नजर आ रही हैं. इसमें बॉलीवुड अदाकारा ट्रैक की हर बिट का आनंद उठाते नजर आ रही है.

वीडियो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेम्स रोड्रीगुएज, राफेल नडाल, जीन क्लाउड वान डेम, केटलीन ब्रिस्टोव, मिला जोवोवीक, डेविड लुइज जैसी सेलिब्रिटी भी हैं. प्रियंका अपनी नई फिल्म 'बेवाच' में नजर आएंगी, जिसमें ड्वेन जॉनसन और जैक एफरॉन भी होंगे.

Advertisement

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए नॉमिनेट किया गया है. टीन च्वाइस अवॉर्ड 2016 की टीवी ब्रेकआउट स्टार कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.

प्रियंका ने ट्विटर पर यह शेयर भी किया.

इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देश का नाम रौशन करते हुए पीपुल्स च्वॉइट अवॉर्ड्स में अमेरिकी टीवी सीरियल 'क्वांटिको' के लिए फेवरेट न्यू एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज ट्रॉफी जीती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement