Advertisement

Priyanka Chopra की जेठानी सोफी टर्नर दूसरी बार बनीं मां, दिया बेटी को जन्म

प्रियंका चोपड़ा की जेठानी, सोफी टर्नर दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. स्पोक्सपर्सन ने मीडिया को ये खबर कन्फर्म करते हुए बताया कि मां-बेटी दोनों हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं. सोफी टर्नर और जो जोनस की इससे पहले भी एक बेटी है जिसका नाम विला है.

सोफी टर्नर और जो जोनस सोफी टर्नर और जो जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. सोफी के प्रवक्ता ने मीडिया को खबर कन्फर्म करते हुए बताया कि जो जोनस (Joe Jonas) और सोफी बेटी के आने से बहुत खुश हैं. इससे पहले जो और सोफी की 2 साल की एक बेटी है, जिसका नाम विला है. जुलाई 2020 में सोफी विला की मां बनी थीं.

Advertisement

सोफी जानी-मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game Of Thrones) शो के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस (Nick Jonas) के बड़े भाई जो जोनस से सोफी ने शादी की है. 

मार्च में आई थी प्रेग्नेंसी की खबर 

इसी साल मार्च में आई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सोफी अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. सोफी के बेबी बंप की झलक कई बार नजर आई, लेकिन उन्होंने पब्लिक में अपनी प्रेग्नेंसी डिस्कस करने से पहले मई तक का समय लिया.

एक इंग्लिश मैगजीन से अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए सोफी ने कहा था, "हम अपना परिवार बढ़ाने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं." 

दूसरी बेटी के होने से पहले बदला हुआ था बड़ी बेटी का बर्ताव 

विला के बारे में कम बात करने वालीं सोफी ने मई में अपनी बड़ी बेटी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए जीवन का एक ही मतलब है- "अगली पीढ़ी को बड़ा करना." उन्होंने कहा था, "जीवन में सबसे बड़ी चीज है मेरी बेटी को मजबूती से आगे बढ़ते देखना."

Advertisement

हालांकि सोफी के दूसरी बार मां बनने से पहले विला का बर्ताव थोड़ा सा बदला हुआ था. उन्होंने बताया कि अपनी छोटी बहन के आने से पहले विला नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा उनसे चिपकी रहती हैं. सोफी ने कहा, "उसे हर वक्त मम्मी चाहिए होती है." अपनी बात को हंसकर समझाते हुए उन्होंने कहा था, "वो अपने इलाके पर दावा मजबूत कर रही है!"

जोनस परिवार में सिर्फ सोफी ही इस साल मां नहीं बनीं. इससे पहले जनवरी में प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी से बेटी को जन्म दिया था. प्रियंका ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती मेरी चोपड़ा जोनस रखा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement