Advertisement

रिहाना ने हटाया एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू, छुपा था ये बड़ा मतलब

रिहाना ने ड्रेक से मैच करता हुआ कैमोफ्लाज शार्क का टैटू साल 2016 में बनवाया था. यह टैटू उनके बाएं पैर में था. वहीं ड्रेक ने अपने टैटू को अपने हाथ पर बनवाया था. इस टैटू के पीछे बड़ा और काफी क्यूट मतलब था.

रिहाना रिहाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • रिहाना ने हटाया टैटू
  • एक्स बॉयफ्रेंड संग बनवाया था मैचिंग टैटू
  • शार्क का टैटू बनवाने की थी खास वजह

हॉलीवुड की फेमस सिंगर रिहाना ने अपने एक अहम टैटू को हटाकर सुर्खियों में जगह बना ली है. खबर है कि रिहाना ने एक्स बॉयफ्रेंड और सिंगर ड्रेक के साथ बनवाया मैचिंग टैटू हटवा दिया है. रिहाना को उनके नए बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ न्यूयॉर्क में समय बिताते हुए देखा गया. इस दौरान फैंस ने नोटिस किया कि रिहाना का ड्रेक के साथ बनवाया टैटू गायब है. 

Advertisement

रिहाना-ड्रेक के मैचिंग टैटू का था यह मतलब

रिहाना ने ड्रेक से मैच करता हुआ कैमोफ्लाज शार्क का टैटू साल 2016 में बनवाया था. यह टैटू उनके बाएं पैर में था. वहीं ड्रेक ने टैटू को अपने हाथ पर बनवाया था. इस टैटू के पीछे बड़ा और काफी क्यूट मतलब था. असल में रिहाना और ड्रेक के यह कैमो शार्क टैटू टोरंटो में हुई उनकी एक डेट से जुड़ी थी, जहां ड्रेक, रिहाना को एक्वेरियम में लेकर गए थे और उन्हें गिफ्ट के तौर पर एक स्टफ्ड शार्क दी थी. 

हॉलीवुड सिंगर ड्रेक (फोटो- गेटी इमेज)

2018 में टूटा था रिश्ता

रिहाना ने अपने शार्क टैटू को सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट बैंग बैंग से बनवाया था. इसे लेकर आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था. जहां यह टैटू दोनों के शरीर पर हमेशा के लिए छप गए थे वहीं रिहाना और ड्रेक का रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल पाया था. 2018 में वोग मैगजीन के साथ बातचीत में रिहाना ने बताया था कि उनका और ड्रेक का आपस में कॉन्टैक्ट नहीं है. 

Advertisement

रिहाना ने इस पॉश एरिया में खरीदी 100 करोड़ की आलीशान हवेली, देखें तस्वीरें

इस रैपर को डेट कर रहीं रिहाना

अब ड्रेक संग मैचिंग टैटू करवाने के पांच साल बाद रिहाना ने इसे हटाने का फैसला किया है. वैसे बता दें कि रिहाना इन दिनों रैपर A$AP Rocky को डेट कर रही हैं. दोनों के साथ होने की खबर 2020 में आ रही थीं. इस साल दोनों ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वह साथ हैं और खुश भी हैं. दोनों को अक्सर साथ में रोमांटिक समय बिताते देखा जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement