
Rihanna pregnancy Baby Bump Photos: पॉपस्टार रिहाना (Rihanna) अपनी प्रेग्नेंसी फेज को हर तरीके से हैप्पी एंड हैपनिंग बना रही हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती आ रही हैं. कभी अवॉर्ड फंक्शन से तो कभी शॉपिंग मॉल से, रिहाना के मैटरनिटी फैशन से सभी का ध्यान खींचा है. अब हाल ही में उन्होंने Vogue मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाए हैं जिनकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है.
अलग-अलग कॉस्ट्यूम में रिहाना की ये फोटोज देखते ही बनती है. इन ब्रालेस फोटोशूट्स में रिहाना अपना बेबी बंप (BabyBump) खुलकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. Rick Owens का रेड क्रॉप्ड जैकेट-मैचिंग स्कर्ट, Glenn Martens की Jean Paul Gaultier Haute Couture, बाथ टब में लेटे, व्हाइट गाउन में, येलो-व्हाइट जैकेट और ग्लव्स और ब्लैक बूट्स पहने रिहाना की ये फोटोज एकदम यूनीक हैं.
बेबी प्लानिंग पर रिहाना ने कही ये बात
इस फोटोशूट के साथ ही रिहाना ने बेबी प्लानिंग को लेकर बातें की. उन्होंने कहा- 'मैंने कुछ प्लान नहीं किया था. पर हां इसके खिलाफ भी कोई प्लानिंग नहीं थी. मुझे नहीं पता कि मैं कब ओव्यूलेट करती हूं या इसी तरह की दूसरी चीजें...हमने बस अच्छा वक्त गुजारा. और फिर टेस्ट में नतीजा मिल गया. मैंने कोई समय नहीं गंवाया है. मैंने उसे अंदर बुलाया और टेस्ट रिजल्ट दिखाए. फिर दूसरे दिन मैं डॉक्टर के ऑफिस में थी और हमारा सफर शुरू हो गया.'
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब सतीश कौशिक ने दिया था शादी का ऑफर, जानिए पूरा किस्सा
बच्चे के जन्म के बाद इस बात का है डर
बच्चे को जन्म देने के बाद रिहाना को किस चीज का डर है. इस सवाल पर सिंगर ने कहा- 'पोस्टपार्टम डिप्रेशन. क्या मैं इमोशनली आउट ऑफ कंट्रोल हो जाउंगी? मैं दूसरी महिलाओं से इस तरह की कहानियां सुनती हूं जिससे मुझे डर लगता है.' बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ रिहाना का यह पहला बच्चा है. जल्द ही 34 वर्षीय रिहाना मां बन जाएंगी. फैंस को इस गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार है.