Advertisement

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल

33 वर्षीय रिहाना का यह पहला बच्चा है. रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky ने 2021 में अपने रिश्ते को पब्ल‍िकली कंफर्म किया था. A$AP Rocky ने एक इंटरव्यू में रिहाना को 'love of my life' कहकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.

र‍िहाना-A$AP Rocky र‍िहाना-A$AP Rocky
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • प्रेग्नेंट हैं मशहूर सिंगर रिहाना
  • बॉयफ्रेंड संग पहले बच्चे का करेंगी स्वागत
  • बेबी बंप फ्लॉन्ट करते आईं नजर

Singer Rihanna Pregnant with first child: मशहूर सिंगर रिहाना के घर जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकार‍ियां गूंजने वाली है. जी हां, रिहाना मां बनने वाली हैं. सिंगर अपने बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते देखा गया, जब रिहाना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए. 

Advertisement

बेबी बंप किया फ्लॉन्ट 

रिहाना और  A$AP Rocky को वीकेंड पर शहर में स्पॉट किया गया. इस दौरान रिहाना ने पिंक कलर की लॉन्ग अनबटन्ड जैकेट और डेन‍िम पहनी थी. उन्होंने खूबसूरत लॉन्ग स्टोन एंड पर्ल नेकलेस भी गले में पहना था, जो उनके बेबी बंप को छू रहा था. रिहाना और A$AP Rocky हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे. उनके चेहरे पर पेरेंट्स बनने की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है. 

स्पाइडर-मैन Tom Holland ने गर्लफ्रेंड Zendaya संग खरीदा आलीशान घर, कीमत है 30 करोड़

पिछले साल बॉयफ्रेंड ने रिलेशन पर तोड़ी थी चुप्पी 

33 वर्षीय रिहाना का यह पहला बच्चा है. रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky ने 2021 में अपने रिश्ते को पब्ल‍िकली कंफर्म किया था. A$AP Rocky ने एक इंटरव्यू में रिहाना को 'love of my life' कहकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इस इंटरव्यू में रैपर से पिता बनने को लेकर भी सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा था- 'मुझे लगता है कि मैं एक बेहतरीन पिता बनूंगा.' 

Advertisement

रिहाना के Ex-बॉयफ्रेंड Chris Brown पर महिला को ड्रग्स देकर रेप करने का आरोप, 150 करोड़ की मांग

रिहाना का पिछला स्टूड‍ियो रिलीज 2016 में हुआ था. फैंस उनके अगले एल्बम का इंतजार कर रहे हैं. लेक‍िन अब लगता है, एल्बम के आने से पहले रिहाना अपने फैंस को उससे भी बड़ी खुशी देने वाली है. सिंगर एक ब‍िल‍िन‍ेयर हैं जो म्यूज‍िक में कामयाबी के साथ अपने मेकअप, लॉन्जरी और फैशन ब्रांड्स की सफलता को खुलकर जी रही हैं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement