Advertisement

Russia-Ukraine War: जब इंसानियत को करना पड़ा क्रूरता का सामना, वर्ल्ड वॉर पर बनी ये फिल्में कर देंगी रोंगटे खड़े

हॉलीवुड फिल्मों के जरिए वर्ल्ड वॉर की कहानियां दिखाई गई हैं. कई दर्दनाक किस्से हैं जब इंसानियत ने घुटने टेक दिए. बता रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसे देखने के बाद शायद ही दुनिया का कोई इंसान लड़ाई-दंगों का समर्थन करे.

सेविंग प्राइवेट रयान का पोस्टर सेविंग प्राइवेट रयान का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • यूक्रेन-रूस में चल रही है लड़ाई
  • हॉलीवुड फिल्मों में जब बिछीं लाशें

यूक्रेन और रूस में गहमागहमी कम होने का नाम नहीं ले रही. रूस अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन को लेकर बहुत सख्त है और उसने इस बात की भी चेतावनी दी है कि कोई भी देश इस मुद्दे में अगर दखल करेगा तो उसे बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे में कोई भी देश इस विषय पर ज्यादा बोलने से बचता नजर आ रहा है. तीसरे विश्व युद्ध की संभावना पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मगर जब भी विश्व युद्ध हुआ है बर्बादी का ऐसा मंजर नजर आया है कि जिसका कोई जवाब नहीं. कई सारी हॉलीवुड फिल्मों के जरिए प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध की कहानियां दिखाई गई हैं. कई दर्दनाक किस्से हैं. हर तरफ तबाही. हर तरफ लाशें. जब इंसानियत धाराशाई नजर आई. बता रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसे देखने के बाद शायद ही दुनिया का कोई इंसान चाहे कि तीसरा विश्वयुद्ध हो. 

Advertisement

लॉरेंस ऑफ अरेबिया- ये मूवी प्रथम विश्व युद्ध पर बनी थी. डेविड लीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म में कई सारे दिग्गज कलाकार थे. फिल्म 1962 में रिलीज हुई थी. आज भी ये फिल्म सबसे बड़ी वॉर मूवीज में से एक मानी जाती है. फिल्म की शूटिंग मोरक्को, जॉर्डन, स्पेन और सउदी अरब में की गई थी. 

1917- साल 2019 में ये मूवी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी वर्ल्ड वॉर 1 की कहानी दिखाई गई थी. दरअसल हमेशा से डायरेक्टर्स की पहली पसंद द्वितीय विश्व युद्ध ही रहा है. सेकेंड वर्ल्ड वॉर पर दुनियाभर में कई सारी फिल्में बनी हैं. मगर प्रथम विश्व युद्ध पर जितनी भी फिल्में बनी हैं उनमें से ये मूवी भी काफी शानदार है. फिल्म में काफी दर्दनाक सीन दिखाए गए हैं. इसका इम्पैक्ट पिछले कुछ समय में बनी तमाम वॉर मूवीज की तुलना में काफी ज्यादा है.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार

पाथ्स ऑफ ग्लोरी- ये मूवी बहुत पुरानी है. फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी और इस मल्टीस्टारर मूवी में उस समय के कई दिग्गज सितारे शामिल थे. मगर इस फिल्म की खासियत ये है कि ये एक एंटी-वॉर मूवी थी. कभी-कभी तो लगता है कि कुछ लोगों के दिल ही पिघले होंगे तो दुनिया बची है.

सेविंग प्राइवेट रयान- स्टीवन स्पिलबर्ग की इस मूवी की लोगों ने खूब तारीफ की. फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म के एक्शन काफी पसंद किए गए थे. हालांकि किसी भी मूवी को अलग ही क्रिएटिव एंगल देने के लिए स्टीवन जाने जाते हैं. एक-एक इंसान की जान की कीमत कितनी होती है ये आपको इस मूवी के जरिए जानने को मिलेगा. 

इनग्लोरियस बास्टर्ड- नाजी और ज्विश के बीच की लड़ाई इस फिल्म में दिखाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट बहुत बड़ी थी. इसमें क्वेंटीनो टेरेंटीनो, ब्रेड पिट और क्रिस्टोफर वॉल्ट्ज समेत कई सारे एक्टर्स थे.

Ukraine Russia War: यूक्रेन के बॉम्ब शेल्टर में नवजात बच्चे, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया शॉकिंग वीडियो

अनब्रोकन- ये एक हिस्टॉरिक मूवी है जो सेकेंड वर्ल्ड वॉर पर बेस्ड है. फिल्म के सीन्स काफी इमोशनल हैं और कई जगह आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म की खासियत ये है कि इसे एंजेलिना जोली ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement

वॉर हॉर्स- साल 2011 में ये मूवी रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन स्टीवन स्पिलबर्ग ने किया है. स्टीवन ने फर्स्ट वर्ल्डवॉर और सेकेंड वर्ल्ड वॉर दोनों पर फिल्में बनाई हैं. इसमें एक आयरिश हंटर की कहानी बताई गई है. फिल्म फर्स्ट वर्ल्ड वॉर पर बेस्ड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement