Advertisement

हॉलीवुड स्टार Selena Gomez ने बनाई मसाला चाय, वीडियो को मिले इतने मिलियन व्यूज

इस वायरल एप‍िसोड में सेलेना ने भारतीयों का पसंदीदा बेवरेज 'चाय' बनाना सीखा है. इस वीड‍ियो को खबर लिखने तक 1.6 मिलियन से अध‍िक व्यूज और 42 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

सेलेना गोमेज सेलेना गोमेज
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • अमेरि‍कन सिंगर सेलेना गोमेज ने बनाई मसाला चाय
  • खूब वायरल हो रहा वीड‍ियो
  • देसी स्टाइल में खाए चावल

अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज के म्यूज‍िक वीड‍ियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. इस बार सिंगर ने भारतीयों का पसंदीदा चाय बनाकर सोशल मीड‍िया पर लोगों का ध्सान खींचा है. सेलेना ने सेल‍िब्रटी शेफ पद्मा लक्ष्मी को फॉलो करते हुए मसाला चाय और इंड‍ियन खाना बनाया है. 

मिले इतने व्यूज 

यूट्यूब पर सेलेना गोमेज के फैनपेज ने यह वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें सिंगर, पद्मा लक्ष्मी को स्टेट बाई स्टेप फॉलो कर मसाला चाय बनाती हैं. यह वीड‍ियो क्ल‍िप पॉपुलर टीवी शो 'Selena plus Chef' का है, जिसमें सिंगर ने टॉप शेफ्स के साथ कई लजीज डिश बनाना सीखे हैं. फिलहाल इस वायरल एप‍िसोड में सेलेना ने भारतीयों का पसंदीदा बेवरेज 'चाय' बनाना सीखा है. इस वीड‍ियो को खबर लिखने तक 1.6 मिलियन से अध‍िक व्यूज और 42 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से जैकलीन ने कर्ल किए बाल, अक्षय बोले 'जुगाड़ू' 

आइए आपको बता दें सेलेना ने कैसे बनाई मसाला चाय. शेफ पद्मा लक्ष्मी ने उन्हें विध‍ि बताई उसके बाद सेलेना ने पानी, चायपत्ती, साबूत मसाले और दूध स्टेप बाई स्टेप डाले. चाय तैयार होने के बाद सेलेना को मसाला चाय का स्वाद काफी पसंद आया. चाय से पहले उन्होंने चावल और प्रॉन भी तैयार कर रखे थे. 

मालदीव के इस विला में ठहरे Shahid Kapoor-Mira Rajput, 1 रात गुजारने का खर्च 3 लाख रुपये

देसी स्टाइल में खाया खाना 

वीड‍ियो में सेलेना की सिर्फ लर्न‍िंग एक्ट‍िव‍िटी ही नहीं बल्क‍ि खाना खाने का तरीका भी देखने लायक है. उन्होंने भारतीयों की तरह देसी स्टाइल में हथेली का इस्तेमाल कर चावल खाए. पद्मा लक्ष्मी ने उन्हें इसका तरीका बताया जिसकी प्रक्रिया समझते हुए सेलेना और उनकी गर्ल गैंग ने हाथ से खाने का लुत्फ उठाया.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement