Advertisement

इस हॉलीवुड सिंगर के कपड़े खि‍सके, नजर आए इनर वियर

टेलीफिल्म ‘डर्टी डांसिंग’ (2017) के प्रीमियर में शामिल हुईं गायिका निकोल शेर्जिगर को यहां वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा.

सिंगर निकोल शेर्जिगर सिंगर निकोल शेर्जिगर
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

टेलीफिल्म 'डर्टी डांसिंग' (2017) के प्रीमियर में शामिल हुईं सिंगर निकोल शेर्जिगर को वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा.

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, गुरुवार को प्रीमियर के दौरान सिंगर खूबसूरत बैकलेस ड्रेस के साथ चहलकदमी कर रही थीं, तभी अचानक से वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई.

इस टेलीफिल्म में गायिका पेनी रिवेरा की भूमिका निभा रही हैं, यह 1980 के दशक की मशहूर फिल्म का टीवी रीमेक है. प्रीमियर में वह क्रीम कलर की ड्रेस पहने थीं.

Advertisement

शेर्जिगर हालांकि इसे नोटिस नहीं कर पाईं कि उनका गाउन थोड़ा खिसक गया है और उनके इनर वियर नजर आए.

प्रीमियर में शामिल होने के बाद वह आफ्टर-पार्टी में शामिल होने के लिए टीएओ नाइटक्लब चली गईं. इससे पहले भी सिंगर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. इस साल की शुरुआत में लंदन फैशन वीक के कार्यक्रम स्थल के बाहर जब वह कार में बैठने के लिए झुकीं तब भी उन्हें शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement