Advertisement

Spider Man No Way Home box office collection: 200 करोड़ कमाई करके बनाया रिकॉर्ड

कुछ समय पहले ही हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसा करने वाली ये हॉलीवुड की सिर्फ तीसरी फिल्म है.

स्पाइडर मैन स्पाइडर मैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • स्पाइडरमैन ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
  • 3 सबसे सक्सेसफुल हॉलीवुड फिल्मों में शुमार

कोरोना काल में बॉलीवुड का हाल बुरा हो चला है. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो तय समय पर रिलीज नहीं हो सकीं. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज तो हुईं मगर उनकी कमाई उम्मीद से जरा कम रह गई. इसी का फायदा साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को मिला. कुछ समय पहले ही हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसा करने वाली ये हॉलीवुड की सिर्फ तीसरी फिल्म है. 

Advertisement

भारतीय फैंस को खूब किया एंटरटेन

कोरोना काल में जहां बॉलीवुड फिल्मों को अपनी लागत वसूलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्पाइडरमैन सीरीज की नई मूवी ने तो कमाल ही कर दिया है. विपरीत परिस्थितियों में भी इस मूवी ने असाधारण कमाई से सभी को चौंका दिया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे वीकेंड में कुल 12.15 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ था. शनिवार को स्पाइडरमैन ने 4.92 करोड़ कमाए और रविवार के दिन मूवी ने 4.75 करोड़ की कमाई की. इस हिसाब से तीन हफ्तों के अंदर फिल्म ने इंडियन बॉक्सऑफिस पर 202.34 करोड़ की कमाई कर ली.

 

इंडिया की टॉप 3 हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसमें पहला नंबर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का आता है. फिल्म ने भारत में 367.43 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर एवेंजर्स की ही इन्फिनिटी वॉर रही थी. इस मूवी ने 228.50 करोड़ की कमाई की थी. सबसे बड़े इत्तेफाक की बात तो ये है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये तीनों फिल्में #Marvel की हैं. 

Advertisement

 

The Batman Trailer: 'बदला लेना न्याय के बराबर', Catwoman के साथ आ रहे हैं Batman

स्पाइडर मैन का जलवा

स्पाइडरमैन नो वे होम का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड, टोबे मैग्युअर, जेनडारा, मैरिसा टोमेई, एंड्र्यू गैरीफील्ड और एल्फर्ड मोलिना समेत और भी सितारे मौजूद हैं. मूवी के बारे में सबसे खास बात ये रही कि इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा को ह्यूज ऑडियंस मिली. बॉलीवुड की बड़े बजट की मूवी 83 भी इसी दौरान रिलीज की गई. मगर इसके बाद भी स्पाइडरमैन की कमाई ने थमने का नाम ही नहीं लिया और सफलता हासिल की. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म तीसरे नंबर से दूसरे पर पहुंच पाती है कि नहीं. मगर इसके लिए अभी स्पाइडरमैन को 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement