Advertisement

Sridevi के लुक को अमेरिकन मॉडल Kylie Jenner ने किया कॉपी, फैंस के बीच मची हलचल

1990 में श्रीदेवी ने एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया था. यह फोटोशूट अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है और खूब चर्चा में है. इसकी वजह है काइली जेनर. काइली ने श्रीदेवी के लुक को कॉपी किया है और फैंस के बीच हलचल मच गई हैं. दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गए हैं.

श्रीदेवी, काइली जेनर श्रीदेवी, काइली जेनर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं श्रीदेवी (Sridevi) को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ लुक्स के लिए भी श्रीदेवी को जाना जाता था. तभी तो उनके लुक्स आज भी कई सेलेब्स और फैंस को प्रेरणा दे रहे हैं. अब श्रीदेवी के एक पुराने फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. इन फोटोज की तुलना किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर (Kylie Jenner) की लेटेस्ट फोटोज से हो रही है. 

Advertisement

काइली ने कॉपी किया श्रीदेवी का लुक

1990 में श्रीदेवी ने एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया था. इस फोटो में वह सिल्वर कलर का हुडेड चेनमेल वाला टॉप पहने नजर आई थीं. अब अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने भी इस लुक को कॉपी किया है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि श्रीदेवी के फैंस और सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर श्रीदेवी और काइली जेनर के लुक्स की फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटोज में दोनों के लुक एक जैसी ही लग रहे हैं. ऐसे में फैंस का कहना है कि काइली ने इस श्रीदेवी को कॉपी किया है. एक यूजर ने दोनों के लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'यह सबूत है कि श्रीदेवी स्टाइल और फैशन को समझने के लिए मामले में अपने समय से बहुत आगे थी.'

Advertisement

श्रीदेवी और काइली जेनर दोनों ही स्पार्कली सिल्वर टॉप पहने हुए हैं. दोनों टॉप्स की नेक काउल स्टाइल में है और दोनों में हुड हैं. दोनों चेनमेल पीसेज के साथ एक जैसे हेयरस्टाइल और मेकअप को किया गया है. श्रीदेवी के लुक को एक भारतीय डिजाइनर ने बनाया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली का लुक एक स्पेनिश डिजाइनर ने तैयार किया है.

इन डिजाइनर ने बनाई ड्रेस

खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी के लुक को डिजाइनर Xerxes Bhathena ने तैयार किया था. वह 90 के दशक में कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अलग-अलग लुक्स को डिजाइन कर चुके थे. वहीं काइली जेनर इस लुक में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के साथ नाइट आउट के लिए गई थीं. उनका यह लुक फैशन डिजाइनर पाको रबाने (Paco Rabanne) के 1997/98 फॉल-विंटर कलेक्शन का है.

कई फैंस श्रीदेवी की तारीफें करने में लगे हुए हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, 'श्रीदेवी का लुक जबरदस्त है. छा गईं.' दूसरे ने लिखा, 'काइली ने तो उनका मेकअप तक कॉपी कर लिया है. ये संयोग की बात नहीं है. लेकिन ये भी हो सकता है कि उन्हें डिजाइनर ने जो दिया उन्होंने बस पहन लिया.' एक और यूजर ने लिखा, 'श्रीदेवी लेजेंड हैं. काइली की उनसे तुलना कभी हो ही नहीं सकती.'

Advertisement

श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं. 54 साल की उम्र में दुबई में उनका निधन हो गया था. उन्होंने 1969 में फिल्म Thunaivan से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें चालबाज, चांदनी, लाडला, नगीना, इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में देखा गया. आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में वह नजर आई थीं. 

काइली जेनर की बात करें तो वह जानी-मानी अमेरिकन रियलिटी स्टार और बिजनेसपर्सन हैं. काइली एक समय पर सबसे कम उम्र की बिलियनेयर हुआ करती थीं. वह किम कर्दाशियां की छोटी बहन हैं. काइली, अपने नाम के कॉस्मेटिक ब्रांड को चलाती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement