Advertisement

नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 'सुसाइड स्क्वायड' का दबदबा

नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्म 'सुसाइड स्क्वायड' का दबदबा कायम है.

'सुसाइड स्क्वायड' 'सुसाइड स्क्वायड'
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

एक्शन फिल्म 'सुसाइड स्क्वायड' ने नॉर्थ अमेरिका में अपने पहले हफ्ते में 13.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है. यह फिल्म 4,225 जगहों पर दिखाई गई. वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स की एंटी-सुपरहीरो फिल्म अगस्त महीने में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसमें मार्गोट रॉबी और विल स्मिथ हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, इसने 2014 में रिलीज 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी' से भी अधिक कमाई की है, जिसने 9.43 करोड़ डॉलर कमाए थे.

Advertisement

पिछले वीकेंड सबसे अधिक कमाई करने वाली 'जैसन बॉर्न' इस हफ्ते 2.27 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रही. 12 करोड़ डॉलर की लागत वाली इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 10.34 करोड़ डॉलर कमाए हैं. पिछले सप्ताह के मुकाबले इसकी इस सप्ताह की कमाई में 62 प्रतिशत की गिरावट आई है.

कमाई के लिहाज से तीसरे स्थान पर 'बैड मॉम्स' रही, जिसने 1.42 करोड़ डॉलर की कमाई की. इसने रिलीज के बाद से 10 दिनों में 5.1 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement