Advertisement

टॉप सिंगर के प्राइवेट जेट पर 21 साल के लड़के की नजर, हुईं परेशान, भेजा लीगल नोटिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में पढ़ने वाले 21 साल के जैक स्वीनी पर टेलर स्विफ्ट के वकीलों ने बड़ा इलजाम लगाते हुए उन्हें वॉर्निंग दी है. उनपर आरोप है कि वो टेलर स्विफ्ट के प्राइवेट जेट के ट्रैवल्स को ट्रैक करता है.

सिंगर टेलर स्विफ्ट सिंगर टेलर स्विफ्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

अमेरिका की टॉप पॉप सिंगर्स में से एक टेलर स्विफ्ट हर दिन चर्चा में रहती हैं. हाल ही में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में टेलर को एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था. इसी के साथ टेलर स्विफ्ट ग्रैमी के इतिहास में पहली फीमेल आर्टिस्ट बन गईं, जिन्होंने चार बार ये अवॉर्ड जीता है. अब इस खुशी के बीच सिंगर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उनकी लड़ाई एक 21 साल के स्टूडेंट से है.

Advertisement

सिंगर की टीम ने उठाया बड़ा कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में पढ़ने वाले 21 साल के जैक स्वीनी पर टेलर स्विफ्ट के वकीलों ने बड़ा इलजाम लगाते हुए उन्हें वॉर्निंग दी है. जैक, एक टेक जीनियस हैं. उन पर आरोप है कि वो टेलर स्विफ्ट के प्राइवेट जेट के ट्रैवल्स को ट्रैक करता है. सिंगर के वकीलों की टीम ने स्टूडेंट को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उससे अपनी इस हरकत को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की गई है.

दिसंबर में भेजे गए इस नोटिस में लिखा गया है कि जैक स्वीनी की इस हरकत से मिली जानकारी के चलते टेलर स्विफ्ट की सेफ्टी को खतरा हो सकता है. पहले भी अपने करियर में सिंगर ने स्टॉकर्स का सामना किया है. ऐसे में स्टूडेंट की वजह से क्रिमिनल्स को अपना प्लान बनाने में मदद मिलेगी. टेलर स्विफ्ट के वकील स्टॉकिंग और शोषण पर बात कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है कि क्या जैक स्वीनी को लीगल नोटिस भेजने की सही में कोई जरूरत थी.

Advertisement

जैक स्वीनी ने सेलिब्रिटी के जेट्स को ट्रैक करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं. इसमें टेलर स्विफ्ट के ट्रैवल का डाटा पब्लिक में उपलब्ध है. टेलर के वकीलों के मुताबिक, स्टूडेंट के इस गेम ने उसे पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए फेम मिलने लगा है. साथ ही फोर्ब्स के 30 अंडर 30 से उसे तारीफ भी मिली है. स्टूडेंट जैक को सोशल मीडिया पर तब अटेंशन मिली थी, जब उनसे बिलियनेयर, राजनेता और दूसरे फेमस लोगों के प्राइवेट जेट्स की एक्टिविटी को ट्रैक करना शुरू किया था. वो पब्लिक को इन जेट्स के टेक ऑफ, लैंडिंग और एस्टिमेट एमिशन की जानकारी देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement