Advertisement

EXCLUSIVE: ग्रैमी अवार्ड विजेता 'द चेन स्मोकर्स' सितंबर में आएंगे इंडिया

'द चेन स्मोकर्स' जल्द ही भारत में परफॉर्म करने आ रहे हैं. इस खास खबर में दिल्लीवालों के लिए ज्यादा खुश होने की बात छिपी है...

'द चेन स्मोकर्स' 'द चेन स्मोकर्स'
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

द चेन स्मोकर्स' अब जल्द ही भारत मे अपने फैन्स के बीच अपना जादू बिखरते नज़र आएंगे. जी हां, 'द चेन स्मोकर्स' सितंबर महीने में भारत आएंगे और भारत के दो बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे.

मुम्बई और दिल्ली ये दो ऐसे शहर हैं जहां 'द चेन स्मोकर्स' परफॉर्म करेंगे. मुम्बई में 7 सितंबर और दिल्ली में 8 सितंबर को ये 'द चेन स्मोकर्स' का कॉन्सर्ट होगा, जहां 'द चेन स्मोकर्स' अपने कई चुनिंदा और फेमस गाने क्लोज़र, डोंट लेट मी डाउन, पेरिस, रोसेस, ऑल वी नो गाएंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

Advertisement

एक तरफ जहां मुम्बई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ये कॉन्सर्ट होगा वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में ये कॉन्सर्ट किया जाएगा. 'द चेन स्मोकर्स' के इस कॉन्सर्ट की टिकट बुक माय शो वेबसाइट से खरीदी जा सकती है और टिकट 2000 रुपये से शुरू होगी जिसमें सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और डायमंड टिकट्स शामिल होंगे. हाल ही में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट किया था और साथ ही 'शेप ऑफ यू' गाने से प्रसिद्ध हुए एड शीरीन भी जल्द भारत आएंगे.

भारत में हुआ था शो, इस बात की झेली थी आलोचना

मई में पर्पज टूर के लिए भारत आए जस्ट‍िन बीबर की उनके शो के बाद काफी आलोचना हुई थी. उनके इस कॉन्सर्ट को लोगों ने सोशल मीडिया पर झूठा और बेकार बताते हुए कहा था कि जस्ट‍िन ने शो में लिपसिंक का सहारा लिया है. इस बात को लेकर ट्विटर पर काफी लंबी बहस भी चली थी जहां पर लोगों ने जस्टिन के शो के बारे में काफी नि‍गेटिव बातें की थीं.

Advertisement

बता दें कि कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे भी पहुंचे थे. पर कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद तमाम प्लान्स को बीच में छोड़कर ही जस्टिन बीबर प्राइवेट प्लेन से वापस लौट गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement