Advertisement

जब 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस पर किया गया 16 बार चाकू से वार, दिल दहला देगी सच्ची घटना

अगस्त 1969 में Sharon Tate अपने पति के दोस्त Wojciech Frykowski और उनकी गर्लफ्रेंड Abigail Folger के साथ अपने बंगले में रह रही थी. उस वक्त रोमन पोलांस्की यूरोप में थे और प्रेग्नेंट शेरोन का उनके दोस्तों को रखना था. हालांकि इस बात का अंजाम बहुत दर्दनाक रहा था.

एक्ट्रेस शेरोन टेट, मार्गो रॉबी एक्ट्रेस शेरोन टेट, मार्गो रॉबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • कौन थी एक्ट्रेस शेरोन टेट?
  • शेरोन की हुई थी दर्दनाक मौत
  • चार्ल्स मैनसन ने करवाया था शेरोन का मर्डर

हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर Quentin Tarantino की 2019 में आई फेमस फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा था. इस फिल्म में हॉलीवुड के जाने माने एक्टर लिओनार्डो डी कैप्रिओ, ब्रैड पिट और मार्गो रॉबी ने काम किया था. 

इस फिल्म में रिक डेल्टन नाम के एक्टर, उनके स्टंट मैन क्लिफ बूथ और 60 के दशक की उभरती एक्ट्रेस Sharon Tate की कहानी को दिखाया गया था. Sharon Tate के किरदार को एक्ट्रेस मार्गो रॉबी ने फिल्म में निभाया था. अपनी फिल्मों को असलियत से अलग, चौंका देने वाले और धमाकेदार ट्विस्ट और एंडिंग देने के लिए Tarantino को जाना जाता है. ऐसा ही कुछ उन्होंने वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस Sharon Tate के मर्डर को दिखाने के बजाए उन्हें मारने आए लोगों की बुरी हालत होते दिखाया गया था. जबकि असल में Sharon Tate की मौत की कहानी दिल दहला देने वाली है. 

Advertisement

कौन थीं Sharon Tate?

Sharon Tate का जन्म 1943 को अमेरिका के Dallas में हुआ था. वह मिलिट्री परिवार से थी, जिसकी वजह से वह कई जगह रही थीं. Sharon ने इटली में हाई स्कूल की पढ़ाई की थी. उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट जीते और 20 साल की उम्र में हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. The Beverly Hillbillies और Mister Ed जैसे टीवी शो में Sharon Tate ने छोटे रोल्स किए थे. 

मिड 60s में ही प्रोड्यूसर Martin Ransohoff ने Sharon Tate की मुलाकात पोलिश एक्टर और डायरेक्टर Roman Polanski से करवाई थी. रोमन और शेरोन को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर जनवरी 1968 में दोनों ने शादी कर ली थी. उस समय तक Sharon Tate, 26 साल की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई थीं. उन्हें 1967 में आई अपनी फिल्म Valley of the Dolls में जेनिफर नॉर्थ का रोल निभाने के लिए जाना जाने लगा था. 

Advertisement
Sharon Tate

हाथ से पकड़ा गाउन, स्टेज पर नंगे पैर आईं एक्ट्रेस, क्या है वजह?

बेहद दर्दनाक थी Sharon Tate की मौत

अगस्त 1969 में शेरोन और रोमन अपने पहले बच्चे का स्वागत करने से कुछ हफ्ते ही दूर थे. उस समय Sharon Tate आठ महीने से ज्यादा की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन एक रात अपने दोस्तों के साथ अपने लॉस एंजलिस वाले घर में समय बिता रही Sharon Tate की अचानक मौत हो गई थी. उनकी मौत को Manson Murders के नाम से जाना जाता है. 

1969 में ही Sharon Tate और उनके पति रोमन पोलांस्की 10050 Cielo Drive में शिफ्ट हो गई थीं. ये बंगला लॉस एंजलिस के सांता मोनिका माउंटेन्स के बेनेडिक्ट कैनियन में स्थित था. शेरोन और रोमन ने इस घर को टैलेंट मैनेजर Rudy Altobelli से किराए पर लिया था. प्रॉपर्टी का केयरटेकर William Garretson, इसी बंगले के गेस्ट हाउस में रहता था. 

इस बंगले में शेरोन और रोमन से पहले म्यूजिक प्रोड्यूसर Terry Melcher रहा करते थे. टेरी की मुलाकात Charles Manson से हुई थी. Manson सिंगर बनने का ख्वाब देखता था. Melcher ने Manson के ख्वाबों को तोड़ते हुए उसका ऑडिशन रिजेक्ट कर दिया था. Manson ने उस समय में अपने कल्ट की भी शुरुआत की थी. इसी कल्ट के कुछ लोगों ने शेरोन टेट को अपना शिकार बनाया था.

Advertisement

अगस्त 1969 में Sharon Tate अपने पति के दोस्त Wojciech Frykowski और उनकी गर्लफ्रेंड Abigail Folger के साथ अपने बंगले में रह रही थी. उस समय रोमन पोलांस्की यूरोप में थे और प्रेग्नेंट शेरोन का उनके दोस्तों को रखना था. हालांकि इस बात का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा था. 

Sharon Tate

8 अगस्त की रात Sharon Tate और उनके दोस्तों ने अपना आखिरी डिनर खाया था. उस रात Charles 'Tex' Watson, Susan Atkins, Patricia Krenwinkel और Linda Kasabian ने शेरोन के घर में देर रात घुसपैठ की. ये सभी Charles Manson के कल्ट के लोग थे. उनको कहा गया था कि ''घर में मिलने वाले हर शख्स को जितनी हो सके उतनी बेदर्दी से बर्बाद करना है. इसे जितना बुरा मर्डर तुमने अपनी जिंदगी में देखा है उससे भी बुरा बनाना है. इसी के बाद सबको उनका पैसा मिलेगा.''

उस रात Charles Manson के लोगों ने Sharon Tate सहित पांच लोगों का कत्ल किया था. इन सभी के साथ Sharon Tate ने अजन्मे बच्चे का भी मर्डर हो गया था. Sharon Tate के मरने तक उनपर चाकुओं से वार किया गया था. उनके शरीर पर आए 16 में से 5 चाकू के घाव उन्हें मारने के लिए काफी थे. उनके दोस्त Jay Sebring पर सात बार चाकू से वार किया गया था और एक बार गोली मारी गई थी. Folger पर 28 बार चाकू से वार हुआ और उनके बॉयफ्रेंड Frykowski को दो गोली मारी गई थी. इसके साथ उनकर 51 बार चाकू से वार हुआ और 13 बार उनके सिर पर वार किया गया था. 

Advertisement

Sharon Tate को चाकू से मारने तक ही Charles Manson के लोग नहीं रुके थे. उन्होंने Sharon Tate के गले में रस्सी डालकर उसे एक राफ्टर पर लटका दिया था. रस्सी का दूसरा हिस्सा उनके दोस्त सेबरिंग के गले में बांधा गया था. Susan Atkins ने शेरोन के खून का इस्तेमाल कर उनके घर के दरवाजे पर PIG लिखा था. माना जाता है कि शेरोन के खून में उनके अजन्मे बच्चे का खून भी मिला हुआ था. इस पूरे वाकये को Manson Murders का नाम दिया गया था. इसके लिए Charles Manson को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement