Advertisement

The Next 365 Days Review: नेटफ्लिक्स की नई फिल्म है इरिटेटिंग, सेक्स सीन्स की भरमार, कहानी गायब

नेटफ्लिक्स की फिल्म 365 डेज जब रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब उसी पसंद का फायदा उठाते हुए मेकर्स ने इसके अलग-अलग पार्ट्स को रिलीज करना शुरू कर दिया है. फिल्म का नया पार्ट 'द नेक्स्ट 365 डेज' पहले दो से भी ज्यादा बकवास है. पढ़ें हमारा रिव्यू और जानें क्या है फिल्म में.

फिल्म द नेक्स्ट 365 डेज के सीन्स में एक्टर Michele Morrone फिल्म द नेक्स्ट 365 डेज के सीन्स में एक्टर Michele Morrone
पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
फिल्म:The Next 365 Days
/5
  • कलाकार : Michelle Morrone, Anna Maria Siekluca
  • निर्देशक :Barbara Białowąs, Tomasz Mandes

नेटफ्लिक्स की फिल्म '365 डेज' तो आपको याद ही होगी. हो भी कैसे ना नेटफ्लिक्स इस फिल्म के एक के बाद एक सीक्वल जो बनाने में लगा हुआ है. खैर उसका एक और पार्ट रिलीज हो गया है. इस फिल्म का नाम है 'द नेक्स्ट 365 डेज'. और अगर मैं कहूं कि ये वाला पार्ट पिछली दो फिल्मों से भी कहीं ज्यादा बकवास है, तो गलत नहीं होगा.

Advertisement

4 महीने पहले ही 365 डेज का पहले सीक्वल रिलीज हुआ था. और अब साल में दूसरी बार एक और फिल्म आ गई है. बिना किसी कहानी, बिना किसी अच्छे डायलॉग और सेक्स सीन्स से भरी इस फिल्म को देखना काफी मेहनत का काम है, जो शायद आपको नहीं करनी चाहिए. फिल्म की शुरुआत से अंत तक पहुंचते-पहुंचते आपको महसूस होने लगता है कि मानों सालों का समय बीत गया हो.

इससे पहले आई दोनों फिल्मों ने काफी लो बार सेट किया था. लेकिन 'द नेक्स्ट 365 डेज' की बात ही अलग है. इस फिल्म ने तो बार का डंडा ही उठाकर फेंक दिया है. इससे पहले आई '365 डेज: दिस डे' को साल की सबसे खराब फिल्म करार दिया गया था. लेकिन ये तीसरा पार्ट उस फिल्म से भी ज्यादा बकवास है. ना तो फिल्म में कोई कहानी है, ना ही कोई सेंस. दूसरी फिल्म में कम से कम कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स थे. गैंगस्टर की दुश्मनी के इर्द-गिर्द चीजें घूमी थीं. यहां एक सड़ा लव ट्रायंगल है वो भी इतना बोरिंग जिसकी कोई सीमा नहीं है.

Advertisement

365 डेज की कहानी पोलिश लड़की लौरा (Anna Maria Siekluca) और सिसिली के गैंगस्टर मासिमो (Michelle Morrone) पर आधारित है. पिछली फिल्म में लौरा को गोली लगी थी, लेकिन मासिमो ने उसकी जान बचा ली. लौरा और मासिमो का रिश्ता अब खराब हो चुका है और दोनों के बीच कुछ सही होने के आसार भी कम ही हैं. ऐसे में लौरा अपने करियर पर दोबारा फोकस करने का फैसला लेती है. लेकिन जैसे ही लौरा की जिंदगी में कुछ ठीक होता है, नाचो (Simone Susinna) वापस आ जाता है. नाचो, मासिमो के दुश्मन गैंगस्टर का बेटा है, जो लौरा के प्यार में है. और लौरा भी उसे चाहने लगी है. उसको लेकर अजीब-अजीब सपने भी देखती है. अब लौरा को फैसला करना है कि वो नाचो के साथ रहना चाहती है या फिर अपने टॉक्सिक, कंट्रोलिंग और अब्यूसिव पति मासिमो के साथ. 

कहानी के नाम पर हमारे पास बस यही है. ये कहानी ढेरों स्टीमी सेक्स सीन्स के बीच घुली हुई है, जिसमें ना तो किरदारों को कुछ नया करने का मौका मिलता है और ना ही दर्शकों को फिल्म देखने में दिलचस्पी आती है. ये इरोटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे थ्रिलर बोलना, थ्रिलर फिल्मों के साथ नाइंसाफी होगी. क्योंकि इस फिल्म में थ्रिल देने वाली कोई बात नहीं है. 

Advertisement

तीनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा पॉइंटलेस अगर कोई है तो ये फिल्म है. क्योंकि इस खराब लव ट्रायंगल में दिखाने के लिए मेकर्स के पास कुछ खास नहीं था, तो इसमें ढेर सारा सेक्स जोड़ दिया गया. सेक्स सीन्स 365 डेज फ्रैंचाइजी के लिए आम बात है. लेकिन फिल्म में देखने के लिए इंसान और भी चीजें ढूंढता है. और वो तीन बेकार किरदारों के बीच थ्रीसम तो बिल्कुल नहीं है.

इस फिल्म का अंत भी ढंग से नहीं होता है, तो आप समझ ही सकते हैं कि राइटर्स ने कितनी मेहनत की होगी. फ्रैंचाइजी के दूसरे पार्ट में कम से कम कुछ तो था. लेकिन 'द नेक्स्ट 365 डेज' में कुछ भी नहीं है. ऊपर से शुरू से लेकर अंत तक दुनियाभर के गाने इस फिल्म में डाले गए हैं जो सुनते-सुनते आपके कान दुख जाएं. ये फिल्म ना भी बनती तो कुछ जाता नहीं वैसे.

दुख की बात ये है कि इसके चौथे पार्ट के आने के आसार भी हैं. तो...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement