
Viking ड्रामा The Northman फेम एक्टर Alexander Skarsgård अपनी एक फोटो की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. IMDB प्रोफाइल में एक्टर की बिना ट्राउजर फोटो खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
हुआ यूं कि Alexander की फिल्म पर रिसर्च करने के दौरान, एक यूजर को एक्टर के IMDb प्रोफाइल पर उनकी मजेदार तस्वीर मिली. फोटो में Alexander किसी इवेंट के लिए टक्सीडो और बो टाई पहने देखे जा सकते हैं. ऊपर का हाल तो ठीक है पर मजेदार बात तो यही है कि उन्होंने नीचे व्हाइट अंडरवियर के अलावा कुछ नहीं पहना है. बिना ट्राउजर की उनकी ये फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है.
Chrissy Teigen ने बाथरूम से शेयर की न्यूड सेल्फी, फोटो में दिखाई टैनिंग
फोटो पर लोगों का रिएक्शन
इस फोटो को यूजर ने शेयर कर लिखा- 'The Northman के कास्ट के बारे में IMDB पर देखा और उसमें Alexander Skarsgård की प्रोफाइल फोटो थी ये.' एक्टर की इस ट्राउजरलेस फोटो पर कई लोगों ने रिएक्ट दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'OMG, मैंने इसके पीछे का इंटरव्यू सुना है, उन्होंने Zac Efron को पीछे छोड़ने के लिए ऐसा किया है.' एक ने लिखा- 'उनके शानदार पैर और शानदार ह्यूमर को दर्शाता है.'
कब की है ये फोटो?
Alexander Skarsgård की यह फोटो 2016 में MTV Movie Awards के वक्त ली गई थी. वे इस अवॉर्ड फंक्शन में बिना पैंट्स पहने पहुंच गए थे. उन्होंने खुलेआम ये बात कही थी कि उन्होंने बिना ट्राउजर के ऐसा आउटफिट इसलिए पहना है क्योंकि Zac Efron भी इवेंट में शर्टलेस अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं.
ट्राउजरलेस होने के पीछे Alexander का तर्क
Alexander ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'Samuel Jackson और मैं MTV Movie Awards में गए. उससे एक साल पहले Zac Efron ने इवेंट में अपनी शर्ट उतार दी थी और वो सेक्सी लग रहा था. मैंने भी फैसला लिया कि शो में अपनी थोड़ी स्किन दिखाउं. मैं अपनी शर्ट तो नहीं निकाल सकता था क्योंकि Zac ने ये पहले ही कर लिया था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी पैंट निकाल देता हूं, क्योंकि ये भी उतना ही सेक्सी है...'