Advertisement

Thor Love And Thunder Box Office Collection: मार्वल की फिल्म मचा रही धमाल, दो दिन में पार किया 750 करोड़ का आंकड़ा

डायरेक्टर Taika Waititi की बनाई इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ एक बार फिर गॉड ऑफ थंडर थॉर के रूप में नजर आए. उनके साथ एक्ट्रेस नैटली पोर्टमैन (Natalie Portman), टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson) ने काम किया है.

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की नई मार्वल फिल्म थॉर: लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder), 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों में ही दुनियाभर में 100 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. जी हां, थॉर: लव एंड थंडर ने दो ही दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (Thor Love And Thunder Box Office Collection Worldwide) पर 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 792 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

भारत में कमाए इतने करोड़

भारत में फिल्म की कमाई की बात करें तो खबर है कि इसने 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. पहले दिन 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने के बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए. देखना होगा कि वीकेंड पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करके दिखाती है.

वीकेंड पर करेगी धमाल?

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म ने 70 मिलियन डॉलर की कमाई की है. गुरूवार को इस फिल्म ने 29 मिलियन डॉलर अपने पेड प्रीव्यू से कमाए थे. एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो दिनों में 48.6 मिलियन डॉलर कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की कमाई 120 मिलियन डॉलर हो गई है. माना जा रहा है कि वीकेंड पर यह फिल्म 250 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लेगी.

Advertisement

डायरेक्टर Taika Waititi की बनाई इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ एक बार फिर गॉड ऑफ थंडर थॉर के रूप में नजर आए. उनके साथ एक्ट्रेस नैटली पोर्टमैन (Natalie Portman), टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson) ने काम किया है. वहीं बैटमैन का रोल निभाने के लिए फेमस एक्टर क्रिस्टियन बेल (Christian Bale) फिल्म में विलेन बने हैं. इसे दुनियाभर के दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement