Advertisement

फि‍र लौट रहे हैं आपके चहेते टॉम एंड जेरी, ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैन्स

अब टॉम एंड जेरी आपकी टीवी स्क्रीन को छोड़ बड़े पर्दे पर आ गए हैं. इस फेमस कार्टून पर एक फिल्म बना दी गई है. सोशल मीडिया पर टॉम एंड जेरी फिल्म का ट्रेलर वायरल हो चुका है.

टॉम एंड जेरी पोस्टर टॉम एंड जेरी पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

90 के दशक में अगर किसी बच्चे से पूछा जाता कि उनका फेवरेट कार्टून कौन सा था, तो सभी का जवाब हमेशा टॉम एंड जेरी होता था. बिना डायलॉग्स सिर्फ और सिर्फ मजेदार ट्यून और एनिमेशन के दम पर इस कार्टून ने सभी के दिल में अलग जगह बनाई. कई सालों तक इस शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया. अब कई सालों बाद टॉम एंड जेरी की वापसी हो रही है. लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

Advertisement

टॉम एंड जेरी पर बन गई फिल्म

अब टॉम एंड जेरी आपकी टीवी स्क्रीन को छोड़ बड़े पर्दे पर आ गए हैं. इस फेमस कार्टून पर एक फिल्म बना दी गई है. सोशल मीडिया पर टॉम एंड जेरी फिल्म का ट्रेलर वायरल हो चुका है. ट्रेलर में टॉम और जेरी को अब एक असली दुनिया में जगह मिल गई है. इंसानों के बीच टॉम और जेरी कैसे एडजस्ट करते हैं, कैसे दोनों मस्ती करते हैं, फिल्म में ये सब दिखाया जाएगा. पूरी फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में की गई है और लोकेशन एक होटल रखा गया है. कहानी में एक शाही शादी का बैकड्राप रखा गया और दिखाया गया है कि कैसे उस शादी में टॉम और जेरी मजाक-मस्ती करते हैं.

ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन

ट्रेलर को फैन्स इमोशनल हो गए हैं. लंबे समय बाद अपने फेवरेट किरदारों को इस अंदाज में देख कई लोग खासा खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन सभी का रिएक्शन एक जैसा नहीं है. जिन भी लोगों ने ये कार्टून काफी ध्यान से देखा है, वे अब फिल्म में भी वहीं चीजें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उनके ना मिलने पर वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- ये अजीब बात है. टॉम एंड जेरी का मतलब ही स्लैपस्टिक कॉमेडी होता है. लेकिन यहां तो वहीं गायब दिख रहा है. दूसरे यूजर लिखते हैं- ये गलत बात है, आप असली शो की क्वालिटी बर्बाद कर रहे हैं. वहीं जो लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं,वे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वे अलग-अलग मीम के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इस फिल्म की बात करें तो इसमें क्लोई ग्रेस मोरेट, माइकल पेना, रॉब डेलानी, कोलीन जोस्ट अहम रोल निभाने जा रहे हैं. फिल्म को क्योंकि रियल वर्ल्ड में सेट किया गया है, ऐसे में टॉम एंड जेरी की धमाचौकड़ी भी अलग ही लेवल की होने वाली है. सोशल मीडिया पर ये ट्रेलर लगातार ट्रेंड कर रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement