Advertisement

Top Gun Maverick Box Office Collection Day 5: टॉम क्रूज की Top Gun Maverick ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए 2300 करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि 36 साल बाद टॉप गन मेवरिक का सिक्वल बनाया गया है. फिर भी टॉम क्रूज का जलवा फैन्स पर इस कदर कायम है कि फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिली है. पहला पार्ट साल 1986 में रिलीज हुआ था.

Tom Cruise Tom Cruise
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • फैन्स के बीच टॉम क्रूज का कायम है क्रेज
  • 5वें दिन फिल्म ने की 2300 करोड़ की कमाई

टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक ने रिलीज के पहले दिन ही 250 मिलियन डॉलर की कमाई से ऊंची उड़ान भरी. दुनिया भर में ग्रैंड ओपनिंग लेने वाली फिल्म टॉप गन मेवरिक की भारत में काफी अच्छी शुरुआत रही. कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था. रिपोर्ट की माने तो फिल्म जल्द ही भारत में 20 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 2300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर इतिहास बना दिया है. 

Advertisement

36 साल बाद भी कायम है टॉम क्रूज का जलवा
कोइमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप गन मेवरिक, दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर $300 मिलियन यानी 2300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. 1986 में बनी टॉम क्रूज की फेमल फिल्म टॉप गन की सीक्वेल में टॉम क्रूज़ ने ही पीट मावेरिक के रोल को निभाया है. ये एक अमेजिंग बात है कि किसी फिल्म का सीक्वेल 36 साल बाद बनता है और दर्शकों के बीच उस फिल्म को लेकर उतना ही क्रेज बरकरार रहता है. इस अमेजिंग फैक्ट को अगर टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग से जोड़कर देखा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसी संभावनाएं हैं कि भारत में वीकेंड तक फिल्म का कुल कलेक्शन 20 करोड़ रुपये तक जा सकता है. 

Kim Kardashian के पीछे पड़े ट्रोल्स, पीछा छुड़ाने को खाना पड़ा खाना, जानें क्या हुआ?
 

Advertisement
टॉम क्रूज

प्रेग्रेंट मॉडल ने पहना फ्रंट कट आउट ड्रेस, रैंप वॉक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Photos वायरल
 

टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक फिल्म 27 मई को थियेटर्स में रिलीज हुई थी और तब से अब तक लगभग सभी शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं. पहले फिल्म 2019 की जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन पैनडेमिक को देखते हुए इसे रोक दिया गया था. फिल्म एक पायलट पर बेसड है, जिसे नई जेनरेशन के पायलट्स को ट्रेनिंग देने के लिए फोर्स किया जाता है, जिसमें उसके बेस्ट फ्रेंड जिसकी मौत पहले पार्ट में हो चुकी है का बेटा भी शामिल है. आपको बता दें कि टॉम क्रूज़ फिलहाल सिर्फ मिशन इम्पॉसिबल फ़िल्मों पर काम करने में व्यस्त हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement