
तुर्की-सीरिया में आए भूकंप ने एक झटके में कई जिंदगियां तबाह कर दी है. दुनियाभर के लोग तुर्की-सीरिया की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. तुर्की के सेलिब्रिटीज भी फंड इक्ठ्ठा करके मासूम लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां हर कोई नेक पहल के लिए तुर्की के सेलिब्रिटीज की तारीफ कर रहा है. वहीं दूसरी पाकिस्तानी कलाकार ट्रोल हो रहे हैं. जानते हैं कि क्या वजह है आखिर क्यों पाकिस्तानी आर्टिस्ट को निशाना बनाया गया है.
ट्रोल हुए पाकिस्तानी आर्टिस्ट
तुर्की में मची तबाबी के बीच जिस तरह वहां के सेलिब्रिटी अपने देश की मदद में जुटे हैं. वो देख कर हर किसी का दिल खुश हो गया. सोशल मीडिया नेक काम के लिए तुर्की कलाकारों की तारीफ भी हो रही है. इस दौरान एक यूजर ने तर्की सेलिब्रिटीज की तारीफ में ट्वीट किया और पाकिस्तान आर्टिस्ट्स के रवैये पर सवाल उठाए.
यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, तुर्की के सेलिब्रिटी भूकंप पीड़ितों के लिए पैसे जुटा रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी हस्तियां बाढ़ के दौरान अवॉर्ड फंक्शन के लिए रवाना हुईं. अफसोस. जो देश अपने लिए नहीं खड़ा हो सकता है. वो इससे भी बुरा डिजर्व करता है.
यूजर का कमेंट देखकर पाकिस्तानी आर्टिस्ट फरहान सईद से रहा नहीं गया और उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया. फरहान ट्वीट करते हुए लिखते हैं, सबसे पहली बात ये फंड बाढ़ पीड़ितों के लिए था. पाकिस्तानी आर्टिस्ट ये अवॉर्ड शो फंड जमा करने के लिए करते हैं. कलाकारों ने इवेंट के जरिए अधिकतर फंड अस्पताल के लिए जमा किया. पर आप जैसे लोगों को हमेशा दूसरों का काम ही पसंद आता है.
फरहान का जवाब भी कई यूजर को पसंद नहीं आया उन्होंने जवाब में लिखा, जितना पैसा तुमने इवेंट करने, डांस परफॉर्म करने होटल में रुकने, लग्जरी ट्रैवल में गुजारा उससे ज्यादा फंड क्या अरेंज किया होगा. अपने देश के साथ कैसे खड़े होते हैं ये तुर्की के स्टार्स से सीखो.
भूकंप ने मचाई तबाही
सोमवार को तुर्की और सीरिया में एक फिर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें तीन मासूम लोगों की मौत हो गई. इससे पहले 6 फरवरी को आए भूकंप से दोनों देश टूट कर बिखर गए. तुर्की में तबाही का मंजर देख कर हर किसी का दिल कांप उठा है. आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट भी किया था. बॉलीवुड के अलावा अली गोनी, गौहर खान और काम्या पंजाबी जैसे टीवी कलाकारों ने भी तुर्की के लिए दुआ की.