Advertisement

26 साल के मशहूर रैपर की मौत, घर में मिली लाश

अमेरिकन रैपर मैक मिलर का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी लाश उनके घर पर ही मिली. फिलहाल रैपर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मैक मिलर ने पिछले महीने अपना पांचवां स्टूडियो एल्बम 'स्विमिंग' जारी किया था.

रैपर मैक मिलर रैपर मैक मिलर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

जाने माने अमेरिकन रैपर मैक मिलर का निधन हो गया है. 26 साल के मैक की लाश उनके घर पर ही मिली है. उनकी मौत के कारणों को जानने के लिए फि‍लहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, कोरोनर ऑफिस इस मामेल की जांच को देखेगा.

लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने सीएनएन को बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से ठीक पहले यहां वैलीक्रिस्ट रोड के 11600 ब्लॉक में मौत के एक मामले की जांच के लिए फोन आया था.

Advertisement

बता दें रैपर मिलर का वास्तविक नाम मैल्कम मैककॉर्मिक है. उन्होंने अपने होमटाउन पिट्सबर्ग से टीनेज में म्यूजिक करियर शुरू किया था. साल 2012 में, उनका पहला एल्बम 'ब्लू स्लाइड पार्क' बिलबोर्ड चार्ट के टॉप पर पहुंचने वाला पहला इंडीपेन्डेंट एल्बम बन गया. मिलर उस समय 19 साल के थे. उन्होंने पिछले महीने अपना पांचवां स्टूडियो एल्बम 'स्विमिंग' जारी किया था. मिलर अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे. मिलर और गायिका एरियाना ग्रांडे के रोमांस ने खूब चर्चा बटोरा. दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 'माई फेवरेट पार्ट' और 'द वे' साथ कई गाने रिकॉर्ड किए.

मिलर से अलगाव के कुछ समय बाद ही एरियाना ने कॉमेडी एक्टर पीट डेविडसन को डेट करना शुरू कर दिया. जून 2018 में डेविडसन ने एरियाना के साथ सगाई की खबर की पुष्टि भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement