Advertisement

US Texas School Attack: स्कूल में चलीं अंधाधुंध गोलियों से 23 की मौत, देखकर रो पड़ीं मशहूर सेलेब्स

अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी की वारदात में 23 लोगों की मौत हो गई है. बंदूक लेकर स्कूल में घुसे हमलावार ने यहां अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 19 बच्चे और 2 शिक्षकों की मौत हो गई. मरने वाले सभी बच्चे 7 साल से 10 साल की उम्र के बीच हैं.

किम कर्दाशियां, मडोना किम कर्दाशियां, मडोना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • मडोना हुईं इमोशनल
  • यूएस के टेक्सास के एक स्कूल की है घटना
  • किम कर्दाशियां ने किया रिएक्ट

हॉलीवुड स्टार मडोना (Madonna) ने एक हॉन्टिंग वीडियो शेयर किया जो हाल ही में यूएस के एक स्कूल में हुए हमले से जुड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. टेक्सास के रहने वाले 18 साल के लड़के साल्वाडोर रामोस ने रॉब एलीमेंट्री स्कूल में ओपन फायर कर दिया था, जिसमें उन्होंने दो टीचर्स और 19 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. 63 साल की पॉप मेगास्टार मडोना ने गन वायलेंस और इससे जुड़े सेफ्टी लॉज के बारे में लेटेस्ट पोस्ट लिखी. मडोना ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उन्हें इमोशनल होते भी देखा गया. 

Advertisement

किम ने लिखी पोस्ट
बिलिनेयर किम कर्दाशियां ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. लंबी-चौड़ी अपनी पोस्ट में किम कर्दाशियां ने अमेरिकन पॉलिटीशियन्स से गुजारिश की है कि वह राजनीति को अलग रखें और बच्चों को पहले. किम कर्दाशियां ने लिखा, "मैं खुद के दिल को टूटा हुआ देख रही हूं, बुरा महसूस कर रही हूं और सोच रही हूं कि गम पर लॉ बनाने के लिए कितनी छोटी चीजें करनी होंगी, जिससे हम अपने बच्चों को बचा सकेंगे."

बता दें कि अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी की वारदात में 23 लोगों की मौत हो गई है. बंदूक लेकर स्कूल में घुसे हमलावार ने यहां अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 19 बच्चे और 2 शिक्षकों की मौत हो गई. मरने वाले सभी बच्चे 7 साल से 10 साल की उम्र के बीच हैं. हमलवार को भी पुलिस ने मार गिराया है इसकी उम्र 18 साल थी, साल्वाडोर रामोस नाम के हमलवार ने स्कूल पहुंचने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. इस घटना ने अमेरिका को सन्न कर दिया है, हमले पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने 4 दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. 

Advertisement

Kim Kardashian को क्या हुआ? कपड़ों की जगह बॉडी पर टेप लगाकर पहुंचीं

जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस गोलीबारी में कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है. अभी के लिए राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं. स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement