Advertisement

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज के एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, यूजर्स बोले- शो से बाहर निकालो

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'वेडनेसडे' में जेवियर का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट को लेकर ये मांग उठ रही है. खबर है कि 21 साल के पर्सी हायन्स व्हाइट पर उनके हाई स्कूल की महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं ने अपनी आपबीती को शेयर किया है.

हॉलीवुड एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट हॉलीवुड एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'वेडनेसडे' के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने इस सीरीज में वेडनेसडे एडम्स का किरदार निभाकर दुनियाभर में हलचल मचा दी थी. जेना के काम को खूब पसंद किया गया. उनकी परफॉरमेंस और डांस की जमकर तारीफ भी हुई. इसी के साथ उन्हें ग्लोबल स्टार के रूप में पहचान मिली. हालांकि अब सीरीज 'वेडनेसडे' से एक एक्टर को हटाने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है.

Advertisement

एक्टर पर लगे रेप के आरोप

'वेडनेसडे' में जेवियर का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट को लेकर ये मांग उठ रही है. पर्सी ने शो में लीड हीरोइन  वेडनेसडे एडम्स के लव इंटेरेस्ट में से एक का रोल निभाया था. अब खबर है कि 21 साल के पर्सी हायन्स व्हाइट पर उनके हाई स्कूल की महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं ने अपनी आपबीती को शेयर किया है.

एमएसएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी आपबीती बताते हुए एक्टर और उनके दोस्तों पर बड़े आरोप लगाए हैं. यूजर के मुताबिक, 'पर्सी हायन्स व्हाइट और उनके दोस्त खासकर उन महिलाओं को मिलने के लिए बुलाते थे, जो उन्हें हॉट लगती थीं ताकि वो उन्हें नशा करवाकर उनके साथ सेक्स कर सकें.'

Advertisement

महिला ने बताई अपनी आपबीती

यंग महिला के अपने एक्सपीरिएंस के साथ सामने आने के बाद कई और महिलाएं सामने आईं और उन्होंने अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक्टर ने 17 साल और उससे बड़ी उम्र का होने पर भी ये हरकतें जारी रखी थीं. पर्सी पर इल्जाम है कि उन्होंने महिलाओं का यौन शोषण किया, महिलाओं के साथ गाली-गलौच किया और रंग के आधार पर उन्हें अपशब्द भी कहे. इतना ही नहीं, कुछ का आरोप है कि एक्टर ने उन्हें बिना उनकी मर्जी के अपनी न्यूड फोटोज ऑनलाइन भेजी थीं.

अब आरोप लगाने वाली महिलाओं का कहना है कि हिट सीरीज 'वेडनेसडे' से पर्सी हायन्स व्हाइट को हटाया जाए. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी महिला का साथ दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पर्सी एक वाहियात इंसान हैं. एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा के साथ पर्सी की एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि पहले वो दोनों की मस्ती को क्यूट मान रहे थे, लेकिन अब एक्टर का सच जानने के बाद उन्हें एक्ट्रेस संग ऐसे देखकर घिन्न आ रही है.

इल्जामों पर चुप हैं पर्सी

अपने ऊपर लगे इन बड़े इल्जामों को लेकर पर्सी हायन्स व्हाइट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अभी तक उनके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है. ऐसे में कोई कार्यवाही एक्टर पर नहीं हो रही. फिलहाल पर्सी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement