Advertisement

जब जेनिफर लॉरेंस की खुजली से जाने वाली थी एक शख्स की जान

जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनके साथ कई तरह के मजेदार किस्से जुड़े हुए हैं. ऐसा ही कुछ उनके साथ 'द हंगर गेम्स' की शूटिंग के दौरान भी हुआ था.

जेन‍िफर लॉरेंस जेन‍िफर लॉरेंस
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनके साथ कई तरह के मजेदार किस्से जुड़े हुए हैं. ऐसा ही कुछ उनके साथ 'द हंगर गेम्स' की शूटिंग के दौरान भी हुआ था.

ट्वि‍टर और कई सोशल साइट्स पर जेनिफर लॉरेंस समेत कई एक्ट्रेस न्यूड

जेनिफर  ने हाल ही में एक टॉक शो में बताया, 'हम लोग हवाई में हंगर गेम्स की शूटिंग कर रहे थे, और वहां खतरनाक चट्टानें थीं. उन पर बैठने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता था. मैं वेटसूट में थी और पूरा दिन उन्हीं कपड़ों में गुजरा था. मेरे पिछले हिस्से पर खुजली हो रही थी. मैं ऐसी ही एक चट्टान की मदद से खुजलाने की कोशिश कर रही थी कि तभी वह चट्टान सरक गई और साउंड का जिम्मा संभाल रहा शख्स बाल-बाल बच गया. पूरा स्टेशन उससे बरबाद हो गया. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना खतरनाक रहा होगा सब कुछ.'

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर को डेट करना चाहते हैं अमेरिकन सिंगर निक

वाकई ऑस्कर पुरस्कारों के दौरान फिसलने से लेकर इस तरह के कई किस्से जेनिफर लॉरेंस के साथ जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement