Advertisement

बॉलीवुड की एक्शन फिल्म में काम करना चाहता हैं 'स्क्विड गेम' के Wi Ha-jun, बोले- शोहरत का नहीं पड़ता असर

जाने-माने साउथ कोरियन एक्टर Wi Ha-jun ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के बारे में खुलकर बातें की. साथ ही साथ उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई. 

स्क्विड गेम के 'जुनहो' यानी वी हा-जुन स्क्विड गेम के 'जुनहो' यानी वी हा-जुन
भावना अग्रवाल
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

नेटफ्लिक्स की साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. इंडिया में इसे खासतौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है. इसकी कहानी और इसमें दिखाया गया ट्विस्ट यहां के लोगों को काफी पसंद भी आया. 

हाल ही में जाने-माने साउथ कोरियन एक्टर Wi Ha-jun ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी वेब सीरीज के बारे में खुलकर बातें की. साथ ही साथ उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई. 

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक संग वी हा-जुन की खास बातचीत

Wi Ha-jun की पॉपुलैरिटी 'स्क्विड गेम' के बाद काफी बढ़ गई है. उन्होंने सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब अपनी पॉपुलैरिटी के चलते Wi Ha-jun ने कैसे बढ़ते फेम को संभाला इसपर उन्होंने रिएक्ट किया.

वो कहते हैं, मैं ये सब इसलिए कर पाया क्योंकि मैं बहुत रियलस्ट‍िक इंसान हूं. जब इसका सीजन 1 बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था, तब भी मैंने मिल रहे फेम, शोहरत पर ध्यान नहीं दिया. बल्कि मैंने असल जिंदगी पर फोकस किया और खुदपर, अपने किरदार पर ध्यान लगाए रखा. तो जब मैं इस दौर से गुजर रहा था और सीजन 2 की शूटिंग कर रहा था, तो फेम या नाम ने मुझे तंग नहीं किया और मैं अच्छे से अपना काम कर पाया. 

Advertisement

'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन में Wi Ha-jun के किरदार 'जुनहो' के सीन्स पहले सीजन के मुकाबले कम थे. इसपर उन्होंने कहा, 'अगर जुनहो के सीन्स सीजन 2 में ज्यादा होते, तो ऑडियंस को इसमें आए नए कंटेस्टेंट्स का काम और नए गेम्स देखने में मजा नहीं आ पाता. इसलिए मेरा मानना है कि हमने जुनहो की कहानी दिखाने का काम काफी अच्छी तरह से किया है. सीजन 3 में, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग और भी कहानियों को सुलझाते हुए और जुनहो के और भी इमोशन्स को देखना चाहोगे.'

'कंटेस्टेंट्स को मार देने वाला रूल हटाना चाहूंगा'

कोरियन ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम' में कंटेस्टेंट्स कुछ गेम्स जीतने के लिए आपस में लड़ाई तक कर लेते हैं. लड़ाई इतनी आगे तक बढ़ जाती है कि वो एक दूसरे को जान से मारने पर आ जाते हैं. Wi Ha-jun का कहना है कि अगर वो स्क्विड गेम में भाग लेंगे, तो वो साथी प्लेयर्स को मारने वाले नियम को हटाना चाहेंगे. 'स्क्विड गेम में निर्दयता, लालच, और अपने बारे में सोचने की वजह से, कई सारे कंटेस्टेंट्स हैं जो एक दूसरे से लड़ जाते हैं, उन्हें मार भी देते हैं ताकि वो उन्हें गेम से बाहर कर दें. अगर मैं गेम में हिस्सा लूंगा तो मैं उन चीजों का एकदम विरोध करूंगा और इस बात का ध्यान रखूंगा कि गेम में सबकुछ ठीक से हो. मैं चाहूंगा कि सभी का ध्यान गेम पर ही रहे.'

Advertisement

Wi Ha-jun ने आगे एक अफवाह पर भी रिएक्ट किया जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी. खबर थी कि साउथ कोरियन बैंड बीटीएस के बैंड मेंबर 'वी' आने वाले सीजन यानी सीजन 3 में एक छोटा सा कैमियो करते देखे जा सकते हैं. बातचीत के दौरान एक सेगमेंट 'एक्स' एंड 'ओ' में Wi Ha-jun ने कहा कि उन्हें इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि ये बात सच निकले. 

बॉलीवुड की फिल्म में काम करना चाहते हैं वी हा-जुन 

अंत में Wi Ha-jun से बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने अपनी बातों में बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. Wi Ha-jun ने कहा- हां बिल्कुल, अगर मुझे कोई मौका मिला तो मैं जरूर एक फिल्म करना चाहूंगा. खासतौर पर मैं बॉलीवुड की कोई एक्शन फिल्म करना चाहूंगा.

Wi Ha-jun 'स्क्विड गेम' के अलावा साउथ कोरिया की कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म 'Midnight' और 'Something in the rain' जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. अब वो 'स्क्विड गेम' से लोगों का दिल जीत रहे हैं. 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. बहुत जल्द मेकर्स इसका दूसरा सीजन भी रिलीज करने वाले हैं. 'स्क्विड गेम' सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर जून के महीने में रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement