Advertisement

ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद Will Smith की शादी में तनाव, पत्नी Jada Pinkett से लेंगे तलाक?

हॉलीवुड गलियारों में विल स्मिथ के तलाक लेने की खबरें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विल स्मिथ और जैडा पिंकेट स्मिथ के बीच मुश्किल से कोई बात होती है. वे एक दूसरे से बात नहीं करते. कहा जा रहा दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और मामला तलाक तक जा पहुंचा है. 

जैडा पिंकेट स्मिथ-विल स्मिथ जैडा पिंकेट स्मिथ-विल स्मिथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • ऑस्कर 2022 में विल पर हुआ विवाद
  • पत्नी के लिए होस्ट को जड़ा था थप्पड़

हॉलीवुड से एक चौंका देने वाली खबर सुनने को मिल रही है. आपको इस साल ऑस्कर में हुआ थप्पड़ कांड तो याद ही होगा. कैसे पत्नी का मजाक विल स्मिथ सहन नहीं कर पाए और होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो विल के इस थप्पड़ कांड की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में बड़ा संकट आ गया है.

विल को लेकर आई बड़ी खबर

Advertisement

अटकलें तेज हैं कि इस थप्पड़ की वजह से विल और उनकी पत्नी जैडा के बीच तनाव पैदा हो गया है. हॉलीवुड गलियारों में कपल के तलाक लेने की खबरें हैं. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, विल स्मिथ और जैडा पिंकेट स्मिथ के बीच मुश्किल से कोई बात होती है. वे एक दूसरे से बात नहीं करते. कहा जा रहा दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और मामला तलाक तक जा पहुंचा है.

KGF 2 Box Office Collection Day 8: ब्लॉकबस्टर बनी KGF 2, 8 दिन की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, 300cr कमाने की ओर

विल के तलाक में फंसेगा बड़ा पेंच?

Heat मैगजीन के मुताबिक, जबसे ऑस्कर स्कैंडल हुआ है दोनों के बीच टेंशन काफी बढ़ी है. उनके बीच सालों से दिक्कतें थीं लेकिन अब हालात ये हैं कि उनके बीच मुश्किल से ही कोई बात हो पाती है. अगर वे दोनों अलग होते हैं तो विल स्मिथ को फाइनेंसियली बड़ा नुकसान होगा. विल स्मिथ 350 मिलियन के मालिक हैं, कैलिफोर्निया कानून के मुताबिक इस अमाउंट का आधा एक्टर को पत्नी को देना पड़ेगा. रिपोर्ट की मानें तो ये शोबिज का सबसे बुरा तलाक हो सकता है. ये तलाक एंजेलीन जोली और ब्रैड पिट से भी लंबा खिंच सकता है.

Advertisement

12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर ट्रोल होती हैं Malaika Arora, हेटर्स को दिया जवाब

अब विल स्मिथ और जैडा के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो फैंस को देर सवेर पता लग ही जाएगा. लेकिन फैंस सेलेब्स के रिश्ते को देख काफी हैरान जरूर हो गए हैं. साफ है कि कैमरे के सामने चाहे सेलेब्स अपने रिश्ते में कितना भी प्यार दिखाए लेकिन रियल लाइफ में उनके रिश्ते की हकीकत कुछ और ही होती है. विल और जैडा के रिश्ते में तनाव की सुगबुगाहट तो लंबे वक्त से रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement