Advertisement

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

जेडा पिंकेड स्म‍िथ ने इवेंट के वक्त पत‍ि की हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इस मामले पर चर्चा तो बहुत हुई पर व‍िल या जेडा से इसपर किसी ने बात नहीं की थी. बाद में व‍िल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जर‍िए क्रिस से पब्लिकली माफी मांगी. अब जेडा ने घटना के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

Will Smith-Jada Pinkett Smith Will Smith-Jada Pinkett Smith
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • व‍िल स्म‍िथ की पत्नी का ऑस्कर में उड़ा था मजाक
  • दो दिन बाद जेडा ने इसपर तोड़ी चुप्पी

94वें एकेडमी अवॉर्ड/ऑस्कर (Academy Award/Oscar 2022) में व‍िल स्म‍िथ (Will Smith) के थप्पड़ की गूंज पूरी दुन‍िया में फैल गई है. व‍िल ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन का मजाक उड़ा रहे स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में विल ने माफी भी मांगी. और अब व‍िल की पत्नी जेडा का इसपर रिएक्शन आया है. 

Advertisement

जेडा पिंकेड स्म‍िथ ने इवेंट के वक्त पत‍ि की हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इस मामले पर चर्चा तो बहुत हुई पर व‍िल या जेडा से इसपर किसी ने बात नहीं की थी. बाद में व‍िल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जर‍िए क्रिस से पब्लिकली माफी मांगी. अब जेडा ने घटना के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर मामले पर चुप्पी तोड़ी है. जेडा ने पोस्ट में लिखा- 'ये मौसम healing (जख्म भरना) का है और मैं यहां इसके लिए हूं.' उन्होंने अपने कैप्शन में हार्ट और फोल्डेड हैंड्स इमोजी ऐड किया. जेडा के इस गहरे अर्थ वाले पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम लिए ब‍िना अपनी बात कह दी है. 

कितना है Will Smith का नेट वर्थ? प्राइवेट लेक से लेकर कई आलीशान प्रॉपर्टी के हैं मालिक

Advertisement

ऑस्कर के दौरान क्या हुआ था? 

हुआ ये था क‍ि होस्ट‍िंग के वक्त कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक ने व‍िल की पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने भले ही इस बात को मजाक के नजर‍िए से कहने की कोश‍िश की हो, पर व‍िल पत्नी का यूं भरी महफ‍िल में मजाक नहीं सह पाए. पहले तो विल, क्रिस के जोक्स पर हंसे पर बाद में वे सीट से उठे और स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया.

Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं'

व‍िल ने क्रिस से मांगी माफी 

बाद में व‍िल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त अपने किए के लिए माफी भी मांग ली. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर भी अपना माफीनामा पोस्ट किया है. 'मैं सार्वजन‍िक रूप से तुमसे माफी मांगना चाहता हूं क्र‍िस. मैंने अपनी सीमा पार की और मैं गलत था. मैं शर्म‍िंदा हूं और मेरे एक्शंस उस शख्स के नहीं हैं जो मैं बनना चाहता हूं. प्यार और दया से भरी इस दुन‍िया में हिंसा की कोई जगह नहीं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement