Advertisement

इंटिमेट सीन्स करने से पहले एक्ट्रेस को लगा डर, वजह बोल्डनेस नहीं अक्ल दाढ़

हॉलीवुड फिल्म Dune में नजर आईं एक्ट्रेस जेंडेया ने बताया है कि उन्हें अपने को-स्टार टिमथी शैलेमे के साथ इंटिमेट सीन करने में उन्हें डर लग रहा था. ऐसा क्यों था इसका खुलासा जेंडेया ने अपने नए इंटरव्यू में किया है.

जेंडेया और टिमथी शैलेमे जेंडेया और टिमथी शैलेमे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • जेंडेया को था इस बात का डर
  • ऑडिशन पर नर्वस थीं जेंडेया
  • टिमथी से हुई जेंडेया की दोस्ती

2021 में आई हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म Dune के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म में हॉलीवुड के फेमस यंग एक्टर्स जेंडेया (Zendaya) और टिमथी शैलेमे (Timothée Chalamet) ने काम किया था. अब जेंडेया ने बताया है कि फिल्म के ऑडिशन पर वह टिमथी के करीब जाने से डर रही थीं. 

जेंडेया को था इस बात का डर

25 साल की जेंडेया ने डब्लू मैगजीन के वॉल्यूम 2 (W magazine's Volume 2), द डायरेक्टर्स इश्यू (The Directors Issue) के फीचर आर्टिकल के लिए फिल्म Dune से जुड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस एपिक फिल्म के ऑडिशन से ठीक पहले उन्होंने अपना विस्डम टूथ (अकल दाढ़) निकलवाई थी. इसकी वजह से वह टिमथी शैलेमे के साथ क्लोज अप सीन्स करने में नर्वस हो रही थीं.

Advertisement

Lock Upp: शिवम शर्मा ने खुद को बताया Iron Man-Thanos, मुनव्वर फारूकी के जवाब ने की बोलती बंद

इस बारे में जेंडेया ने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर था कि मेरा मुंह घिनौना होगा और फिर मुझे टिमथी के साथ सीन करना होगा, जिसमें हमें काफी क्लोज आना होगा. फिर उन्हें मेरी ड्राई सॉकेट ब्रेथ की महक आ जाएगी.' हालांकि जेंडेया शूटिंग पर बिल्कुल कॉन्फिडेंट थीं. जेंडेया ने आगे कहा, 'यह फनी है क्योंकि मुझे इसीलिए एक्टिंग पसंद है. ये एक स्पेस है जिसमें मैं स्पॉन्टेनियस होने पर सेफ फील करती हूं. क्योंकि मैं असल जिंदगी में ऐसी नहीं हूं. मैं कोई और हूं. इसके कोई परिणाम नहीं हैं.'

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की फिल्म, लीड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर दिया बड़ा बयान

जल्द आएगा Dune का सेकंड पार्ट

जेंडेया को फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम के लिए जाना जाता है. फिल्म Dune में जेंडेया ने चानी (Chani) नाम की लड़की का किरदार निभाया था. चानी, फिल्म के हीरो पॉल (Paul Atreides) को सपनों में दिखती है. पॉल और चानी को बाद में एक दूसरे से प्यार हो जाता है. पॉल के किरदार को टिमथी शैलेमे ने निभाया था. फिल्म Dune के दौरान टिमथी और जेंडेया के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. जल्द ही दोनों Dune पार्ट 2 में नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement