इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बच्चे हैं, बूढ़े हैं या फिर जवान हैं. अगर बात टॉम एंड जेरी शो की हो तो भला कौन नहीं होगा जो इस शो का दीवाना नहीं होगा. चूहे और बिल्ली की रेस तो आपने कार्टून नेटवर्क पर खूब देखी होगी, लेकिन अब टॉम एंड जेरी आ रहे हैं बड़े परदे पर. ये खबर ही नहीं फिल्म का ट्रेलर भी वायरल हो गया है. देखें वीडियो.