Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं 37 साल की एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में फोटोशूट वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/8

साउथ इंडियन एक्ट्रेस हमसा नंदिनी के फैंस को तब झटका लगा जब उन्हें कैंसर होने की जानकारी सामने आई. 37 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हमसा नंदिनी ने अपनी बीमारी को पॉजिटिविटी के साथ ले रही हैं. जिसकी झलक काफी हद तक उनकी लेटेस्ट फोटो से मिलती है.
 

  • 2/8

हमसा नंदिनी के कीमोथेरेपी सेशन चल रहे हैं. इस दौरान उन्हें बाल्ड होना पड़ा. अपने बाल्ड लुक में भी हमसा नंदिनी रॉक कर रही हैं. हमसा ने जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इंडियन वियर को पहन फोटोशूट कराया.

  • 3/8

एथनिक लुक में हमसा स्टनिंग लगीं. माना कि वो बाल्ड लुक में हैं, बावजूद इसके उनकी खूबसूरती में कहीं से भी कमी नहीं दिखी हैं. बाल्ड लुक में भी हमसा स्टाइलिश और डीवा लगी हैं. फोटो में हमसा पेस्टल कलर के सूट में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट Ami Patel ने हमसा की इस तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- तुम शानदार लग रही है. ये तस्वीर ताकत, ब्यूटी और ग्रेस को दिखाती है. कैंसर से तुम्हारा लड़ना इस जर्नी का बस एक हिस्सा है. मुझे पता है तुम इसे जीत कर और भी खूबसूरत दिखोगी. हम सब तुम्हारे साथ हैं.

  • 5/8

वाकई में ये फोटो बेहद खूबसूरत है. जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मनीष मल्होत्रा ने हमसा की इस फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. हमसा की फोटो को लोगों ने ग्रेसफुल और ब्यूटीफुल कहा है. कईयों के लिए तो इस शानदार फोटो से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है.

  • 6/8

हमसा कैंसर के साथ अपनी जंग को हिम्मत और प्यार के साथ लड़ रही हैं. उनके लिए निगेटिविटी की कोई जगह नहीं है. हमसा के इंस्टा अकाउंट में बाल्ड लुक में उनकी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. ये सभी तस्वीरें हमसा की स्ट्रेंथ को दिखाती हैं. जिंदादिल हमसा के फैंस उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

कैंसर की जानकारी देते हुए हमसा ने अपनी पोस्ट में लिखा था- कोई फर्क नहीं पड़ता जिंदगी जितनी भी मुश्किलें मेरे रास्ते में पैदा करे, कोई फर्क नहीं पड़ता ये कितनी भी अनफेयर लगे, मैं विक्टिम नहीं बनूंगी. मैं डर, निगेटिविटी और निराशा को खुद पर रूल नहीं करने दूंगी, मैं हार नहीं मानूंगी.
 

  • 8/8

कौन हैं हमसा नंदिनी?
हमसा साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. हमसा तेलुगू सिनेमा में काम करती हैं. हमसा ने तेलुगू पीरियड ड्रामा रूद्रामादेवी में वॉरियर प्रिंसेस मंदाकिनी का रोल प्ले किया था. हमसा ने तेलुगू फिल्मों में कई सारे आइटम नंबर्स भी किए हैं.

Photos: Hamsa Nandini Instagram

Advertisement
Advertisement