सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. उनका ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रूमिंग देख लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये वही गोल-मटोल अदनान सामी हैं. इन फोटोज में अदनान अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए थे, पर क्या आपको मालूम है, अदनान का एक बेटा भी है, जो पाकिस्तान में रहता है. आइए जानें कौन है वो.
अदनान सामी ने 1993 में हिना फिल्म की खूबसूरत अदाकारा जेबा बख्तियार से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है अजान सामी खान. बदकिस्मती से अदनान और जेबा की शादी चल नहीं पाई और उन्होंने तीन साल बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद अजान अपनी मां जेबा के साथ पाकिस्तान में रहने लगे और यहीं उसकी परवरिश हुई.
अजान के बचपन की तस्वीरें देखें तो वह काफी क्यूट और चबी हुआ करता था. उन्हें देख अदनान की पुरानी फोटोज याद आ जाएंगी. वैसे अजान अब हैंडसम हंक बन चुके हैं और काफी हद तक अपने पिता अदनान सामी जैसे दिखते हैं.
अजान सामी खान पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए और प्रोड्यूस किए हैं. अजान ने संगीत प्रेमियों का दिल लूटने के बाद एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई. सजल अली और युमना जैदी के साथ उन्होंने इश्क-ए-ला ड्रामा से एक्टिंग डेब्यू किया था.
करियर में अजान की किस्मत हमेशा चमकी है. कुछ ऐसी ही किस्मत उनकी लव लाइफ में भी रही. अजान ने साल 2014 में महज 20 साल की उम्र में अपने बचपन के प्यार से शादी कर ली. उनकी पत्नी का नाम सोफिया बिलगरामी है. अजान और सोफिया, आज दो बच्चों के पेरेंट हैं. अजान अक्सर अपनी बेटी और बेटे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
पिता अदनान संग अगर अजान के रिश्ते की बात करें, तो इस पर अजान ने एक दफा इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था. अजान ने कहा था- 'कभी कभी ऐसे दिन होते हैं जब लोगों का रिएक्शन बड़ा दिलचस्प होता है ये जानकर कि अदनान सामी मेरे पिता हैं. कई बार बस शांति रहती है और कई बार आपको मैसेज पर मैसेज आते रहते हैं कई चीजों को लेकर. लोग इज्जत देते हैं.'
'जहां तक मुझे ख्याल है, मैंने इस बारे में कभी नहीं बात की है, क्योंकि मैं जानता हूं वो मेरे पिता हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं. हां उन्होंने अपने कुछ फैसले किए कि उन्हें कहां रहना है और कौन से देश को अपना घर कहना है.'
'मैं उस बात का सम्मान करता हूं. पर मैं घर जाना चाहता हूं, ये मेरा फैसला है और मैं पाकिस्तान में काम करने का फैसला करता हूं. मैं भारत में रहा हूं. अपने टीनेज के कई साल वहां बिताए हैं'.
पापा अदनान संग अपने रिश्ते पर अजान कहते हैं- 'हमारा बहुत ही परखा हुआ रिश्ता है. मेरी परवरिश मां के पास हुई है, तो मेरा और उनका (पापा अदनान) रिश्ता दोस्त की तरह है. वो ऐसे शख्स हैं जिनके पास मैं सलाह लेने जा सकता हूं. कभी कभी हम महीनों बात नहीं करते पर जब करते हैं तो बस लंबी बात चलती है.'
'इसलिए मैं कहता हूं कि मैं उनकी इज्जत करता हूं. मैं उन्हें समझता हूं और उनका बच्चा होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमारे पेरेंट्स क्या कर रहे हैं उसपर हम कुछ बोलें. हम सलाह दे सकते हैं, पर करना क्या है ये नहीं बता सकते.'
Photos: @azaansamikhan_official