'तितलियां गर्ल' अफसाना खान अपनी यूनिक आवाज की वजह से जानी जाती हैं. सिंगर साल 2021 में तब चर्चा में आईं जब उन्होंने सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट किया था.
इस दौरान उनका अलग ही रूप देखने को मिला. सिंगर की उस समय इंगेजमेंट हो गई थी. शो में वे लंबा सफर तो तय नहीं कर सकीं मगर जब तक रहीं उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया.
अब अफसाना खान ने शादी भी कर ली है और उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं. अफसाना ने अपने पार्टनर साज से शादी की है. साज पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.
पेशे से वे सिंगर, म्यूजिशियन, और एक्टर हैं. उनका जन्म साल 1995 में पंजाब के मोहाली में हुआ था. उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. साल 2015 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में 7 साल हो चुके हैं.
साज धीरे-धीरे फैंस के दिलों में जगह बना रहे हैं. उनके गानों को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. इतनी कम उम्र में ही साज ने अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी गेन कर ली है. 'दुख किनु किनु' और 'हबीबी' जैसे उनके गानों को फैंस ने पसंद किया है.
साज की रुचि संगीत के प्रति बचपन से थी. वे मशहूर कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान को अपना गुरू मानते थे. साज का गाना यारी एंथम काफी हिट रहा था और इस गाने से ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हुई थी.
इसके अलावा उनके पॉपुलर गानों में रूल, जट हाई रेट, रब्बा वे, दिल दिया गल्लां, जन्नत और अल्लाह खैर करे जैसे सॉन्ग्स शामिल है.
फोटो क्रेडिट- @saajzofficial @itsafsanakhan