पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर विरोध हमेशा से देखने को मिला है. मगर कला हर एक जंजीर को तोड़ कर हमेशा से आगे बढ़ती रही है. पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आईं Aleeze Nasser अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं इससे पहले कौन-कौन सी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनके काम को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया.
वीना मलिक- एक्ट्रेस वीना मलिक की फैन फॉलोइंग भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर में है. बिग बॉस में दाखिल होकर उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. वे साल 2010 में बिग बॉस के चैथे सीजन का हिस्सा थीं. वे कंट्रोवर्सी की वजह से भी अक्सर चर्चा में रही हैं. वीना मलिक तेरे नाल लव हो गया, डर्टी पिच्चर, सुपर मॉडल, मुंबई 125 किलोमीटर, दाल में कुछ काला है और गली गली में चोर है जैसे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
माहिरा खान- एक्ट्रेस माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे साल 2017 में रईस फिल्म में नजर आई थीं.
सबा कमर- सबा कमर पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. सबा की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी कम नहीं है. एक्ट्रेस ने साल 2017 में हिंदी मीडियम फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वे इरफान खान के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
कुबरा खान- कुबरा खान की बात करें तो ये पाकिस्तानी ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2015 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे फिल्म वेलकम 2 कराची में नजर आई थीं. फिल्म में उनके अपोजिट अरशद वारसी थे. अपनी खूबसूरती की वजह से कुबरा दुनियाभर में मशहूर हैं.
सारा लॉरेन- सारा का रियल नेम मोनालिजा हुसैन है. सारा ने साल 2010 में हिमेश रेशमिया की फिल्म कजरारे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वे कई सारी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें मर्डर 3, बरखा और फ्रॉड सैंया जैसी फिल्में शामिल हैं.
सजल अली- सजल अली की बात करें तो वे पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. हिंदी फिल्म मॉम से साल 2017 में उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. एक्ट्रेस फिल्म में लिजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. अपनी खूबसूरती की वजह से भारत में भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है.