बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. पुलिस ने पॉकेटमारी के आरोप में रूपा दत्ता (Rupa Dutta Arrested) के हाथ में हथकड़ियां लगा दी हैं.
एक्ट्रेस से पॉकेटमार बनीं रूपा दत्ता पहली बार सुर्खियों में नहीं हैं. इससे पहले वो अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा कर सुर्खियों में छा चुकी हैं. आइये एक्ट्रेस के बारे में थोड़ा सा विस्तार से जानते हैं.
2020 में रूपा दत्ता उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस का कहना था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें फेसबुक पर भद्दे-भद्दे मैसेज भेजे हैं.
यही नहीं, रूपा दत्ता ने अनुराग कश्यप पर ड्रग लेने तक का इल्जाम लगाया था. इसके साथ ही उन पर कड़े एक्शन की मांग भी की थी. हालांकि, जांच के बाद पता चला कि रूपा को मैसेज भेजने वाला व्यक्ति अनुराग कश्यप नहीं, बल्कि कोई दूसरा अनुराग था. जिसके बाद रूपा के लगाये हुए सारे आरोप बेबुनियाद निकले.
कई शोज और फिल्म्स का हिस्सा रह चुकीं रूपा दत्ता ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा है. इसलिये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ज्यादा कुछ पता नहीं लगाया जा सकता है.
इंस्टा बायो के हिसाब से रूपा धार्मिक टेलीविजन शो 'जय मां वैष्णो देवी' में माता वैष्णो देवी का किरदार निभा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने खुद को डायरेक्टर, राइटर और सोशल ऐक्टिविस्ट भी बताया है. वो एक ऐक्टिंग अकेडमी की ओनर होने का दावा भी करती हैं, जो कि 2019 में खोली गई थी.
एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने महज 10 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. रूपा को हमेशा से ही सोशल वर्क में दिलचस्पी थी, जिसके लिये उन्होंने शूल फाउंडेशन की शुरूआत की और महिला सशक्तिकरण के लिये काम करने लगीं.
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) के दौरान पुलिस ने रूपा को कई बैग और 75 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. सोचने वाली बात ये है कि आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई, जो एक्ट्रेस को सारे काम छोड़ लोगों की पर्स चोरी करनी पड़ी.
PHOTOS: Getty Images