Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

समंदर किनारे ब्लू बिकिनी में Namrata Malla का बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- 'बहुत हार्ड'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/8

भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) को याद भर करो कि वो नई फोटोज या वीडियोज लेकर आ जाती हैं. इन दिनों नम्रता दुबई (Dubai) में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से उन्होंने कुछ आग लगाने वाली पिक्चर्स शेयर की हैं. 

  • 2/8

दुबई जैसी जगह, समंदर का खूबसूरत किनारा और बहती लहरों के बीत नम्रता मल्ला की कातिलाना अंदाएं. मतलब इसके आगे क्या कहा जाये. इसलिये सीधे आपको फोटोज दिखा देते हैं. 

  • 3/8

समंदर किनारे नम्रता मल्ला ब्लू बिकिनी में बेहद बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं. बिकिनी पर ब्लैक चश्मा पहने नम्रता क्रूज पर बेहद टशन में बैठी दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement
  • 4/8

 नम्रता की तस्वीरों के साथ-साथ आप लोग दुबई का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं. तस्वीरों से पता चल रहा है कि भोजपुरी एक्ट्रेस अपने वेकेशन को पूरी शिद्दत से एंजॉय कर रही हैं. 

  • 5/8

ब्लू बिकिनी पहनकर नम्रता मल्ला बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ती दिखीं. इसके अलावा उन्होंने काफी सॉलिड कैप्शन भी शेयर किया है. नम्रता लिखती हैं, 'अधूरे सपनों के साथ मरने से बेहतर है खूबसूरत यादों के साथ मरना.' वाह.. वाह... क्या बात कही है. 

  • 6/8

ये कैप्शन पढ़ एक चीज तो क्लीयर है कि नम्रता मल्ला जितना बिंदास काम करती हैं, उतने ही बिंदास तरीके से जीना भी पसंद करती हैं. इसलिये पिछले कुछ दिनों से वो अपनी पसंदीदा जगहों का भ्रमण कर रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

दुबई से पहले नम्रता मल्ला गोवा की सैर पर निकलीं थीं. वहां से भी उन्होंने कई किलर पिक्चर्स और वीडियोज शेयर किये थे. अब देखते हैं कि दुबई के बाद नम्रता मल्ला आगे कितना लंबा सफर तय करती हैं. 

  • 8/8

PHOTOS: Namrata Malla Instagram

Advertisement
Advertisement