Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Ritesh Pandey Engagement: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे ने की सगाई, तस्वीरें वायरल, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 1/7

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिट गाना देने वाले रितेश पांडे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अकसर अपने गानों और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इस बार किसी फिल्म या गाने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन से जुड़े एक अहम पल को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, रितेश पांडे ने सगाई कर ली है. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

  • 2/7

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर संजय पांडे ने रितेश पांडे की सगाई की तस्वीर (Ritesh Pandey Engagement) को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है. उनके अलावा भी हजारों लोगों ने रितेश पांडे को नई शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं. 

  • 3/7

बताया जा रहा है कि रितेश पांडे की लाइफ पार्टनर का नाम डॉक्टर वैशाली पांडे है और वो सैदपुर, गाजीपुरी की रहने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक वैशाली सिविल सर्विस की तैयारी में जुटी हैं. दोनों की सगाई यूपी के वाराणसी में रविवार को हुई.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि, कुछ लोग इसे फिल्म की शूटिंग और गाने के शूट की तस्वीरें बता रहे हैं लेकिन स्टेज और तस्वीरों में दिख रहे लोगों के चेहरों पर लगे मास्क बता रहे हैं कि हो न हो ये रितेश पांडे की  (Ritesh Pandey) रियल लाइफ मोमेंट की तस्वीर है.

  • 5/7

रितेश पांडे का भोजपुरी गाना हेलो कौन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 77 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. अभी तक भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी भी सिंगर का गाना इतना व्यूज नहीं पा सका है.

  • 6/7

रितेश पांडे ने कई बड़े हिट गाने दिए हैं जिसमें चुनरी झलकउआ, लहंगा लखनऊवा, गोरी तोर चुनरी, पियावा से पहिले हमार रहलू, काशी हिले पटना हिले समेत सैकड़ों हिट गाने शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/7

रितेश पांडे ने हाल ही में अपनी मां के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी. रितेश पांडे आने वाली भोजपुरी फिल्म सरफरोश में प्रवीण लाल यादव, यामिनी सिंह और अक्षरा सिंह के साथ दिखाई देंगे. इससे पहले वो 'M.L.A दर्जी', 'प्रजातंत्र' जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement