Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

इन बॉलीवुड एक्टर्स ने 2020 में किया OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू, मिली सराहना

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/7

साल 2020 हर तरह से लोगों के लिए बुरा साबित हुआ. किसी ने भी कल्पना तक नहीं की थी कि 8-9 महीने के लंबे वक्त के लिए सिनेमाघरों पर ताला लग जाएगा और लोगों को पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर होना पड़ेगा. पहले बॉलीवुड के बड़े स्टार्स वेब सीरीज और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की तरफ अपनी रुचि कम दिखा रहे थे. मगर साल 2020 में कई सारे बड़े स्टार्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपना डेब्यू किया और कामियाब भी रहे. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में.
 

  • 2/7

नसीरुद्दीन शाह- एक्टिंग का स्कूल कह कर संबोधित किए जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने 2020 में अपना डिजिटल डेब्यू किया. वे बंदिश बैंडिट के नाम से बनी एक वेब सीरीज में क्लासिकल सिंगर के रोल में नजर आए. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि चाहें प्लेटफॉर्म कोई भी हो, नसीरुद्दीन शाह हर परिस्थिति में परफेक्ट ही हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों के अभिनय की भी खूब सराहना हुई.

  • 3/7

सुष्मिता सेन- सुष्मिता सेन भी अब ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. एक्ट्रेस ने भी साल 2020 को अपना डिजिटल डेब्यू ईयर बनाया. वे वेब सीरीज आर्या में एक ऐसी महिला के रोल में नजर आईं जिनका हसबेंड मर जाता है और उन्हें अपने घर के साथ-साथ फैमिली बिजनेस चलाने का भार भी उठाना पड़ता है. आर्या में सुष्मिता सेन की एक्टिंग की खूब सराहना की गई. 

Advertisement
  • 4/7

अभिषेक बच्चन- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए साल 2020 खास रहा. उन्होंने ब्रीथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन से अपना OTT डेब्यू किया. इस दौरान हर तरफ अभिषेक बच्चन की चर्चा हुई. बहुत समय बाद अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की सभी प्रशंसा करते नजर आए. अभिषेक बच्चन से पहले इस वेब सीरीज में 3 ईडियट्स फेम आर माधवन ने काम किया था.

  • 5/7

करिश्मा कपूर- फिल्मों में अब कम ही नजर आने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी आखिरकार अपना डिजिटल डेब्यू कर ही लिया. वे मेंटलहुड नाम की वेब सीरीज में नजर आईं. इसे आल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था. ये एक ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज थी. सभी ने करिश्मा के OTT डेब्यू का बड़ी खुशी के साथ स्वागत किया.

  • 6/7

बॉबी देओल- साल 2020 में अगर OTT प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ तो वो रहे बॉबी देओल. बॉबी देओल ने आश्रम नाम की वेब सीरीज में पाखंडी बाबा का रोल प्ले किया और दिखा दिया कि उनके अभिनय में कितनी जान है. लंबे समय बाद बॉबी देओल को एक बड़ा रोल मिला और उन्होंने इसे भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी पसंद किया गया. इस वेब सीरीज का निर्देशन और निर्माण प्रकाश झा ने किया.

Advertisement
  • 7/7

अरशद वारसी- अरशद वारसी लगातार फिल्मों में सक्रिय रहते हैं और छोटे-बड़े रोल्स करते रहते हैं. साल 2020 में अरशद वारसी ने असुर से अपना ओटीटी डेब्यू किया. उनके रोल को पसंद भी किया गया. इसके अलावा वे फिल्म दुर्गामती में भी नजर आए. 
 

Advertisement
Advertisement