Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

किसी ने मीट से बनाई ड्रेस तो किसी ने लगाई 7 आंखें, इन ड्रेसज को देख उड़ेंगे होश

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/12

सेल‍िब्रिटीज के फैशन सेंस पर लोगों की नजर हमेशा बनी रहती है. और जब बात हो अवॉर्ड शोज की तो इस खास मौके पर सेलेब्स से स्पेशली डिजाइन्ड आउटफ‍िट्स में अपना जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हटते. लेक‍िन कई बार सेलेब्स का यह फैशन इतना अतरंगी होता है कि ना मुंह से तारीफ निकलती है ना बुराई की जाती है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने दुन‍ियाभर के विभ‍िन्न अवॉर्ड शोज में अपने अजीबो-गरीब फैशन से चर्चा बटोरी है. 

14 मार्च को लॉस एंजेल‍िस कन्वेंशन सेंटर में आयोज‍ित ग्रैमी अवॉर्ड शो में सिंगर फीबी ब्रीजर्स का स्केलेटन गाउन ने सभी का ध्यान खींचा. फीबी ब्रीजर्स  ब्लैक गाउन में नजर आईं जिसपर ह्यूमन स्केलेटन भी बना हुआ था.

  • 2/12

Bjork ने साल 2001 के ऑस्कर्स में कमाल का आउटफ‍िट पहना था. उनके व्हाइट कलर का स्वान गाउन पहना था. गले में हंसनुमा आउटफ‍िट डाले Bjork के इस आउटफ‍िट को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे खराब फैशन में गिना जाता है. 

  • 3/12

Janelle Monae  ने मेट गाला 2019 के 'कैंप नोट्स ऑन फैशन' थीम पर हैट ऑन हैट लुक कैरी किया था. पिंक-व्हाइट और ब्लैक कलर कॉम्बीनेशन से बने इस आउटफिट के साथ Janelle ने आई-शेप क्लच का इस्तेमाल किया. 
 

Advertisement
  • 4/12

प्र‍ियंका चोपड़ा का फैशन तो सुर्ख‍ियों में रहता है. मेट गाला 2019 पर प्र‍ियंका के लुक ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. प्र‍ियंका ने सिल्वर क्रिस-क्रॉस ड‍िटेल‍िंग वाली श‍ियर बॉड‍िस, स्कर्ट और ट्रेल‍िंग केप पहनी थी. ट्रेल‍िंग केप में ग्रे, पिंक, लाल और पीले रंग के पंख लगे हुए थे. प्र‍ियंका सिर से लेकर पांव तक हीरों से लदी थीं.  

  • 5/12

एजरा मिलर ने भी 2019 मेट गाला शो में डायमंड कोर्सेट वाला ब्लैक स्ट्राइप्ड आउटफ‍िट पहना था. मजेदार बात यह थी कि कॉस्टयूम के साथ एजरा ने एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि सात आंखों वाला लुक कैरी क‍िया था. 
 

  • 6/12

दीप‍िका पादुकोण ने कान्स 2019 में काफी ऐसे आउटफ‍िट्स पहने जो चर्चा में रहे. हेवी tulle वाले इस ग्रीन लाइम गाउन में दीप‍िका की फोटोज सामने आते ही सोशल मीड‍िया पर छा गई थीं. इसके साथ उन्होंने साटन रोज पिंक हेडबैंड स्कार्फ भी सिर पर लगाया था. 

Advertisement
  • 7/12

कार्डी बी ने 2019 मेट गाला में मरून कलर का काफी बड़ा गाउन पहना था. सिर से लेकर पांव तक वे गाउन में कवर्ड थीं. इस गाउन को तीन मिलियन पंखों के इस्तेमाल से बनाया गया था. 
 

  • 8/12

लेडी गाना का मीट ड्रेस याद है. लेडी गागा ने 2010 में MTV वीड‍ियो म्यूज‍िक अवॉर्ड्स में असली बीफ से बना मीट ड्रेस पहना था. काउ नेकलाइन और हाई-थाई स्ल‍िट आउटफ‍िट, मैचिंग बीफ क्लच बैग पहनी लेडी गागा को उनके मीट ड्रेस के लिए आज भी याद किया जाता है. 

  • 9/12

Jared Leto ने 2019 मेट गाला में रेड रॉयल लुक कैरी किया लेक‍िन उन्होंने इसे ट्व‍िस्ट देते हुए कुछ ऐसा बनाया कि लोग उन्हें देखते ही रह गए.  Jared के इस आउटफ‍िट में वे अपने जैसा दिखने वाला कटे हुए सिर का कॉस्ट्यूम में नजर आए. 

Advertisement
  • 10/12

2019 के मेट गाला में बिली पोर्टर ने गोल्डन विंग्स वाला आउटफ‍िट डाला था. हालांक‍ि फंक्शन के थीम के मुताबिक बिली का यह लुक सटीक था पर उनके इस फैशन ने सबका अटेंशन जरूर खींचा.


 

  • 11/12

कार्डी बी 2019 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी लोगों को अपने लुक से हैरान कर दिया था. उन्होंने रेड कार्पेट पर वेलवेल ब्लू फिशटेल गाउन पहना था जो कि उनकी कमर के पास पिंक प्लीट्स के तौर पर काफी चौड़ाई में खुला था. इस लुक को उन्होंने स्क‍िन कलर के बॉडी सूट, गले में पर्ल नेकलेस और बेली बटन के साथ कंप्लीट किया था. 

  • 12/12

केटी पेरी ने मेट गाला 2019 में शैंडेल‍ियर गाउन पहन कर सभी को चौंका दिया. सिल्वर गाउन के चारों ओर शैंडेल‍ियर लुक और सिर पर भी शैंडेल‍ियर क्राउन पहनी केटी पेरी का यह फैशन लोगों की समझ से परे रहा.   

Photo Credit: Gettyimages 

Advertisement
Advertisement