बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा दिलीप जोशी ने अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है. एक्टर ने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे कई सारे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. मगर उन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली अपने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले कर के.
बता दें कि दिलीप जोशी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 26 मई, 1968 को हुआ था. एक्टर अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
एक्टर ने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखे. उन्हें फिल्मों में भी छोटे रोल ही करने को मिलते थे. बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद भी उनका कुछ खास नाम नहीं हो पा रहा था. मगर जेठालाल ने कभी भी उम्मीद नहीं तोड़ी. वे थिएटर से जुड़े रहे.
साल 2008 में दिलीप जोशी के दोस्त असित कुमार मोदी तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना रहे थे. दोनों पहले साथ में काम कर भी चुके थे. ऐसे में असित मोदी ने दिलीप जोशी को चंपकलाल का रोल ऑफर किया.
हालांकि, फिर असित मोदी को लगा कि दिलीप ये रोल अच्छे से निभा नहीं सकते तो उन्होंने दिलीप से खुलकर बात की और कहा कि एक उम्रदराज शख्स का रोल वे शायद नहीं प्ले कर पाएंगे. मगर चंपकलाल के बेटे यानि की जेठालाल का रोल वे प्ले कर सकते हैं.
इस तरह से दिलीप जोशी को वो किरदार मिला जिसके लिए वे आज भी जाने जाते हैं और इस किरदार ने उन्हें ना जाने कितने सारे अवॉर्ड भी जिताए हैं. एक्टर के इस रोल को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 की फिल्म मैंने प्यार किया है से की थी. इसके बाद वे हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, हमराज, फिराक और ढूंढ़ते रह जाओगे जैसी फिल्मों में काम किया है.
टीवी की तरफ रुख करें तो उन्होंने दाल में काला, कोरा कागज, रिश्ते, सीआईडी स्पेशल ब्यूरो, हम सब बाराती, एफआईआर और अगड़म बगड़म तिगड़म में काम किया. इसके बाद वे साल 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े हुए हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मालातुला जोशी से शादी की है और उनके दो बच्चे भी हैं. दिलीप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
फोटो क्रेडिट- @maakasamdilipjoshi