Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

आजकल कहां हैं बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा, राधे मां पर लगाए थे ऐसे आरोप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस का अपना ही एक बड़ा इतिहास रहा है. मौजूदा समय में बिग बॉस का 14वां सीजन चल रहा है. कई सारे बदलाव पहले सीजन से अब तक देखने को मिले हैं मगर अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स का आना-जाना.

  • 2/8

बिग बॉस में हमेशा से ऐसे कंटेस्टेंटे्स आते रहे हैं जिन्होंने कंट्रोवर्सी को खूब तूल दी है. इसी में से एक प्रमुख नाम रही हैं बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा. 

  • 3/8

डॉली बिंद्रा जब बिग बॉस 4 में आईं थीं तो बहुत ज्यादा कंट्रोवर्सी में रही थीं. वे अपने व्यवहार और ज्यादा मुखर होने के चलते उस दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. 
 

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा वे उस दौरान सुर्खियों में आईं जब उन्होंने राधे मां पर सेक्शुअल अब्यूज का आरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले ने उस समय खूब तूल पकड़ा था. बता दें कि डॉली बिंद्रा पहले राधे मां की शरण में भी रही थीं. इस वजह से लोग और शॉक हुए थे.

  • 5/8

डॉली बिंद्रा को भले ही बिग बॉस से अलग फेम मिला मगर एक्ट्रेस काफी समय से इंडस्ट्री में सक्रिय रही हैं. उन्हें इंडस्ट्री में आए ढाई दशक हो चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी.

  • 6/8

इसके बाद वे प्यार कोई खेल नहीं, जानवर, बिच्छु, खिलाड़ी 420, सेंसर, गदर, यादें, ये मोहब्बतें हैं, मैंने प्यार क्यों किया, दोस्ती और तलाश जैसी फिल्मों में काम किया. 

Advertisement
  • 7/8

साल 2010 से वे कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं. साल 2015 में फिल्म डॉली की डोली, इमरान खान और दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट-  इंस्टाग्राम, @beingsalmankhan

Advertisement
Advertisement