रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध में पूर्व मिस यूक्रेन (Miss Ukraine) रहीं Veronika Didusenko को अपने सात साल के बेटे के साथ मजबूरी में देश छोड़ना पड़ा. उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरे देशों से मदद की अपील की है. साथ ही यूक्रेन में लोगों के दयनीय हालात का भी जिक्र किया. इसी के साथ वेरॉनिका का नाम चर्चा में आ गया है. वे कौन हैं और क्यों खबरों में हैं आइए जानें.
वेरॉनिका साल 2018 में मिस यूक्रेन बनी थीं. लेकिन ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिताओं के कुछ नियम होते हैं जिसपर वेरॉनिका खरा नहीं उतर पाईं. वे उस वक्त चार साल के बेटे की मां थीं. यह बात सामने आने पर खिताब जीतने के कुछ ही घंटों के अंदर वेरॉनिका से उनका ये टाइटल छीन लिया गया था.
फिर एक हफ्ते के अंदर मिस यूक्रेन ऑर्गेनाइजेशन ने बयान जारी कर वेरॉनिका के डिस्क्वालिफेशन पर सफाई दी थी. बयान के मुताबिक- 'नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आयोजन के तहत कुछ नियम हैं, 'Miss Ukraine' कॉन्टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक कंटेस्टेंट के लिए ये नियम जरूरी तौर पर तय हैं: शादीशुदा नहीं होना/पहले कभी शादी नहीं की हो. दूसरा- बच्चा नहीं हो.'
बयान में आगे लिखा गया- ये जरूरी नियम ऑफिशियल फॉर्म में दिए गए हैं, जो कि मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट 2018 में भी लागू होते हैं. जारी किए गए इस स्टेटमेंट के साथ ऑर्गेनाइजेशन ने 23 वर्षीय वेरॉनिका को मिस यूक्रेन 2018 के पद से हटा दिया.
वेरॉनिका जो कि बच्चों के लिए काम कर रहे यूक्रेन यंग आइंस्टीन प्रोग्राम से जुड़ी थीं, उन्होंने फॉर्म में बेटे और शादी का जिक्र नहीं किया था. ये दोनों ही बातें कॉन्टेस्ट के नियमों के खिलाफ थे. ये खबर अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई थी.
मिस यूक्रेन का टाइटल जीतने के बाद जब उनसे उनका टाइटल वापस ले लिया गया तब वेरॉनिका भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा था कि नियमों को बदलने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि चार बड़े अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स भेदभाव करते हैं.
वेरॉनिका के साथ इस घटना ने उन्हें बेहद पॉपुलर कर दिया था. दुनियाभर में उनके फॉलोअर्स बढ़ गए और फिर वे एक मीडिया सेलिब्रिटी बन गईं. कुछ समय बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
वेरॉनिका का जन्म कीव (Kiev) में हुआ है. उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने काफी समय पेरिस, मिलान, लंदन में ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम करते हुए बिताया था. वे यूक्रेन के सबसे बड़े जूलरी कंपनी जरीना का सेलिब्रिटी चेहरा भी हैं.
अपने करियर के शुरुआत यानि 18 की उम्र में वेरॉनिका प्रेग्नेंट थीं. पहली शादी से उनका एक बेटा एलेक्जेंडर है. आज यूक्रेन में रूस के हमलों के बाद वेरॉनिका अपने सात साल के बेटे को लेकर जेनेवा चली गई हैं. उन्होंने लॉस एंजेलिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बेटे को वीजा नहीं मिलने के कारण वे उसे अपने साथ यूएस नहीं ला पाईं. वे वापस जेनेवा जाकर अपने बेटे से मिलेंगी.
Photos: @veronikadidusenko_official