कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने 40 परसेंट महिलाओं को टिकट दिया है. लिस्ट में एक्ट्रेस अर्चना गौतम का भी नाम है. अर्चना को गौतम मेरठ में हस्तिनापुर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. आखिर कौन हैं अर्चना गौतम, आइए हम बताते हैं.
अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विजेता हैं. अर्चना गौतम ने साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश बनी थीं. इसके बाद वह मिस बिकिनी इंडिया, मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया और मिस बिकिनी यूनिवर्स की विजेता बनीं. उन्होंने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.
अर्चना गौतम ने मेरठ के IIMT से BJMC में डिग्री हासिल की. उन्होंने मोस्ट टैलेंट 2018 का सब टाइटल भी जीता हुआ है. अर्चना गौतम ने साल 2015 में बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. साउथ इंडस्ट्री में उन्हें बिकिनी गर्ल भी कहते हैं.
मलेशिया में मिस टैलेंट 2018 को जीतकर अर्चना गौतम ने खूब तारीफ बटोरी थी. यह देशभर के लिए गर्व का पल था. ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद से ही अर्चना गौतम मॉडलिंग की दुनिया में बनी हुई हैं. साथ ही वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.
अर्चना गौतम ने विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी स्टारर फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म सफल रही थी. इसके बाद अर्चना, श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' में नजर आईं.
2019 में आई फिल्म 'जंक्शन वाराणसी' में अर्चना गौतम ने एक आइटम नंबर में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने टी सीरीज के बनाए म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इस वीडियो का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया था. इसके अलावा अर्चना पंजाबी और हरयाणवी गानों के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड में हाथ आजमाने के बाद अर्चना गौतम साउथ सिनेमा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. वह IPL It's Pure Love नाम की तेलुगू फिल्म और Gundas और 47A नाम की तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं.
अर्चना गौतम को साल 2018 में Dr. S. Radhakrishnan Memorial Awards से नवाजा गया था. 2018 में ही उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में योगदान के लिए Women Achiever Award by GRT अवॉर्ड दिया गया था. अब राजनीति के फील्ड में अर्चना गौतम कमाल कर पाती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.
फोटो सोर्स: अर्चना गौतम ऑफिशियल इंस्टाग्राम