देशभर में आज गुरु पुर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस मौके पर गुरुद्वारे पहुंचीं और उन्होंने नानक जी को याद किया.
एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में पूजा हेगड़े श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटती नजर रही हैं. वे पैक्ड डिब्बे में खाना और फ्रूटी बांटती नजर आ रही हैं.
पूजा हेगड़े इस दौरान सफेद रंग के कढ़ाईदार सलवार-सूट में नजर आईं. इस दौरान वे मास्क भी लगाए हुई थीं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करती नजर आईं.
पूजा हेगड़े को मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट के धान पथोहर गुरुद्वारे के बाहर गुरुपर्ब मनाते हुए स्पॉट किया गया है.
बता दें कि पूजा हेगड़े काफी धार्मिक स्वभाव की हैं और सोशल मीडिया पर भी वे भगवान की आराधना करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इसके अलावा पूजा की पोस्ट्स से आपको ये अंदाजा भी लग जाएगा कि वे पेेट लवर हैं और म्यूजिक में भी रुचि रखती हैं. इसके अलावा वे फूडी भी हैं. कुकिंग में भी वे आए दिन हाथ आजमाती रहती हैं और फैन्स संग फोटोज शेयर करना पसंद करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मोस्ट एलिजबल बेचलर और राधे-श्याम जैसी फिल्म में नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह, @hegdepooja