साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है कि वे जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने इससे पहले बैचलर पार्टी भी रखी. पार्टी के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इनसाइड वायरल फोटोज में काजल अग्रवाल दोस्तों संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. पार्टी के दौरान काजल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. पार्टी में सेलिब्रेशन के लिए खास किस्म के केक का भी इस्तेमाल किया गया.
ब्लैक एलबीडी ड्रेस में काजल अग्रवाल शानदार लग रही थीं. उनके चेहरे पर जिंदगी की इस नई पारी को शुरू करने की खुशी भी साफ झलक रही थी.
पार्टी में काजल अग्रवाल की क्लोज फ्रेंड शामिल हुईं. इस दौरान उनकी बहन निशा अग्रवाल भी बैचलर पार्टी का हिस्सा बनीं. वे काजल के साथ खुशी के पल बिताती नजर आईं. दोनों ने तरह तरह के पोज में फोटोज खिंचाईं.
बता दें कि काजल मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल नजर आएंगे.
उससे पहले काजल ने अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ एक दमदार पार्टी रखी. सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स अभी से ही काजल को बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले काजल अग्रवाल ने एक पोस्ट के जरिए शादी की डेट भी बताई. उन्होंने लिखा कि वे 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी कर रही हैं. कोरोना को देखते हुए वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे.
फिल्मों की बात करें तो काजल अग्रवाल ने यूं तो साउथ की फिल्मों में खूब नाम कमा लिया है. काजल को सिंघम में अजय देवगन के साथ देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई. सिंघम के अलावा वे स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.