भारतीय सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक कमल हासन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु में हुआ था. एक्टर ने 6 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने बहुत पहले ही ये दिखा दिया था कि उनके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. एक्टर उन कुछ कलाकारों में शुमार हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 6 दशक का समय हो गया है. लेजेंड्री एक्टर के बारे में आइए जानते हैं कुछ रोचक बातें.
अप्पू राजा- कमल हासन ने इस फिल्म में एक बौने शख्स का रोल प्ले किया था. फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में भी वे डबल रोल में थे. फिल्म में उन्होंने अपनी से आधी हाइट के एक बौने किरदार को पर्दे पर परफेक्शन के साथ प्ले किया था.
चाची 420- इस फिल्म से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. फिल्म में कमल हासन ने साड़ी पहनी थी और अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. आज भी ये फिल्म अगर टीवी पर आती है तो इसे देखने का मोह दर्शक छोड़ नहीं पाते. अपनी बेटी से मिलने के लिए कमल हासन एक महिला का भेष धारण कर लेते हैं और केयर टेकर बनकर अपनी बीबी के घर में एंट्री मारते हैं जो उनसे झगड़ा कर अपने घर में पिता संग रह रही होती हैं.
हे राम- हे राम फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब नाम कमाया था. फिल्म में वे एक 90 साल के बुजुर्ग शख्स के रोल में थे जो पार्टिशन के दौरान के अपने अनुभव साझा करता है. वही फिल्म में दिखाया गया है. इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह ने महात्मा गांधी का रोल प्ले किया था. इसके अलावा शाहरुख खान, अतुल कुलकर्णी, वसुंधरा दास, हेमा मालिनी, गिरीश करनाड और ओम पुरी भी अहम रोल में थे.
दशावतारम- इस फिल्म में कमल हासन ने 10 अलग अलग रोल प्ले किए थे. हर एक रोल उन्होंने इतने परफेक्शन के साथ प्ले किए थे कि सभी देख कर दंग रह गए थे. फिल्म को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म में वे आसिन के अपोजिट नजर आए थे.
पुष्पक- ये ब्लैक कॉमेडी जॉनर की फिल्म दर्शकों के दिल के बेहद करीब है. ये फिल्म अपने आप में यूनिक इसलिए है कि इसमें कोई भी डायलॉग नहीं था. फिल्म में बस एक्स्प्रेशन्स के बेस्ड पर कॉम्युनिकेट किया गया था. ये इस फिल्म की खासियत थी. फिल्म में सभी कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की थी.
विश्वरूपम- विश्वरूपम फिल्म कमल हासन के करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में वे 2 अलग-अलग रोल में नजर आए थे. एक किरदार में वे एक क्लासिकल डांस सिखाने वाले टीचर बने थे तो वहीं दूसरे किरदार में वे एक रॉ एजेंट की भूमिका में थे.
इंडियन- फिल्म में कमल हासन ने अपने दमदार अभिनय से सभी को अपना फैन बना दिया था. एक्टर फिल्म में पिता और बेटे दोनों का रोल प्ले करते नजर आए थे और दोनों के साथ उन्होंने पूरा जस्टिस किया था. इसका दूसरा पार्ट भी चर्चा में है. फिल्म से कमल हासन का लुक आउट हो चुका है.